बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से जिले में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में पंजाब पुलिस व कोरोना से फाइट करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शामिल किया है। इसके तहत वीरवार को करीब 180 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसमें 37 एनडीआरएफ से जुड़े कर्मी है जबकि 26 पंजाब पुलिस के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई। वही 10 कर्मी सेहत विभाग के साथ जुड़े हैं। जिले में वीरवार को एम्स में 14, आदेश अस्पताल में 6, मैक्स अस्पताल में 40, दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट में 60, जिला अस्पताल में 52, रामपुरा में 8 लोगों को वैक्सीन लगी। दूसरी तरफ बनाए गए कई सेंटरों में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचा। इसमें संगत मंडी सेंटर, नथाना, गोनियाना, तलवंडी साबों,मौड़, बालियावाली व भगता हेल्थ सेंटर शामिल है। वीरवार को पंजाब पुलिस के कर्मचारियों के लिए शुरू हुई वैक्सीन की शुरूआत आईजी जसकरण सिंह व एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने टीका लगवाकर की। सेहत विभाग की तरफ से करीब 400 लोगों का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था व इस बाबत सभी को संदेश भी भेजे गए थे। वही हर सेंटर में 100 वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई थी। सेहत विभाग के उम्मीद थी कि पंजाब पुलिस के कर्मी बड़ी तादाद में वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएंगे लेकिन इसमें मात्र 26 लोगों के पहुंचने से तय लक्ष्य के नजजीक भी नहीं पहुंचा जा सका।
सेहत विभाग इससे पहले 2569 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगा चुका है। अब हेल्थ केयर वर्कर्स के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल किया गया है। जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया में 16वें दिन 6 सेशन सेंटरों पर लोगों की वैक्सीनेशन की गई। फ्रंट लाइन वॉरियर के तौर वीरवार को सुबह 10 बजे आईजी बठिंडा जोन जसकरण सिंह और एसएसपी बठिंडा भुपिंदर जीत सिंह विर्क के अलावा कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वैक्सीनेशन प्रक्रिया में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल पर फ्रंट लाइन वॉरियर की श्रेणी में शामिल पुलिस कर्मचारी, पंचायती राज विभाग, कारपोरेशन, रेवेन्यू विभाग, होमगार्ड का ब्योरा अपडेट किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों से करीब 409 फ्रंट लाइन वॉरियर के तौर कोविन पोर्टल पर डाटा अपलोड किया गया था।
No comments:
Post a Comment