स्कूल अध्यापक प्रि-बोर्ड और सालाना डेटशीट के बारे में अभिभावकों को देंगे जानकारी: शिवपाल गोयल
बठिंडा. पंजाब शिक्षा विभाग के अधीन आते सरकारी प्राथमिक स्कूलों में जनवरी, 2021 के दौरान किए गए विषय मुलांकन का विश्लेषण करने के उपरांत विद्यार्थियों की कारगुज़ारी को माँ बाप के साथ सांझा करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 5 और 6 फरवरी को बठिंडा के समूह स्कूलों में माता-पिता की समूह अध्यापको के साथ बैठक की जाएंगी। जिस सम्बन्धित जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) संजीव कुमार और ज़िला शिक्षा अफ़सर (एलीमेंट्री.) शिवपाल गोयल बठिंडा ने बताया कि सचिव स्कूल शिक्षा विभाग कृष्ण कुमार के नेतृत्व में मिशन शत-प्रतिशत को सफल बनाने, विद्यार्थियों की पढ़ाई को ओर बेहतर ढंग के साथ करवाने, विद्यार्थियों की तरफ से किए जाने वाले रोज़मर्रा के होमवर्क के काम, विभाग की तरफ से मिशन शत -प्रतिशत के मद्देनज़र रिवजन के लिए भेजी जा रही वर्कशीट और पंजाब ऐजूकेयर एप पर उपलब्ध सामग्री के बारे में अध्यापक विस्तार से बच्चों के अभिभावकों को विस्तार के साथ जानकारी देंगे। इस मौके जिला मीडिया को-आर्डीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि माता पिता-अध्यापक बैठक के दौरान 2021 -22 सेशन में नए विद्यार्थियों के दाखिला संबंधी भी माँ बाप को प्रेरित किया जाएगा।
उक्त आधिकारियों ने बताया कि अभिभावकों के साथ साल 2021 की सालाना और प्री-बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और बच्चों की बेहतर कारगुज़ारी के लिए तैयारी के बारे में भी चर्चा की जाएगी। इस माता पिता अध्यापक बैठक में कोविड -19 से बचाव सबंधी इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियों और पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों के बारे में भी अभिभावकों, पंचायत सदस्यों, मिड -डे -मील वर्करों, स्कूल मैनेजमेंट समिति सदस्यों और हाजिर लोगों को जागरूक किया जाएगा। डी.ई.ओ शिवपाल गोयल बठिंडा ने कहा कि इस बैठकों को सफल बनाने के लिए समूह अधिकारी, स्कूल प्रमुख, अध्यापक और पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब टीम के समूह मैंबर रोज़मर्रा की अनाउंसमैंटें करवाकर, पोस्टर जारी करके और सोशल मीडिया से वीडियो संदेश भेजकर सरकारी प्राथमिक सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के माँ बाप और कम्युनिटी सदस्यों को बैठक के बारे आगामी जानकारी प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि जगतार सिंह डायरेक्टर राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद, पंजाब की सरप्रस्ती में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की शिक्षा का जनवरी महीनो में मुलांकन किया गया था। माता पिता लाकडाऊन के बाद अब स्कूल पूर्ण तौर पर खुलने का स्वागत कर रहे हैं। इस मौके शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से रखी गई यह बैठक विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी। बच्चों को कोविड -19 सम्बन्धित जारी हिदायतों की पालना करते स्कूल भेजने, बच्चों की सालाना परीक्षा की तैयारी के लिए विभाग की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे जानकारी देना और माँ बाप के साथ विद्यार्थियों की बढ़िया तैयारी के लिए घर में सहयोग हित सहायक कामों के बारे में जानकारी सांझी की जाएगी।
फोटो कैप्सन: जिला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिवपाल गोयल बठिंडा।
No comments:
Post a Comment