गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

बठिंडा के भाजपा जिला शहरी प्रधान विनोद कमार बिंटा ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर भरा नामांकन

 


बठिडा।
निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला प्रधान विनोद कुमार बिटा ने भुच्चो मंडी नगर कौंसिल से आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कराए। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसे लेकर शहर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि बिंटा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि भुच्चो मंडी बी कैटेगरी में आता है और यहां पर हम भाईचारक सांझ से चुनाव लड़ेंगे। इसी लिए ही आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कराया है। वह तो वैसे भी भाजपा का चेहरा हैं। चुनाव भले ही भाजपा के चिन्ह पर लड़ें या आजाद के तौर पर। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीें चर्चा यह भी रही कि कृषि कानूनों का विरोध झेल रहे भाजपा नेता आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उधर, गोनियाना मंडी में शिअद की ओर से 13 सीटों पर सिर्फ तीन ही उम्मीदवार उतारे गए। इसको लेकर भी चर्चा रही कि सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाली शिअद के उम्मीदवार आखिर क्यों चुनाव मैदान में नहीं उतरे। इसके अलावा लहरा मोहब्बत में दिन भर माहौल तानावपूर्ण बना रहा, क्योंकि लहरा मोहब्बत के लोगों ने चुनाव का बायकाट किया था। पहले तीन दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं कराए, लेकिन बुधवार को अतिम दिन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कराने गए तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनका विरोध किया और गेट पर धरना लगा दिया।

गोनियाना मंडी: 13 सीटों पर सिर्फ तीन ही अकाली

गोनियाना मंडी नगर कौंसिल में 13 सीटों के मुकाबले सिर्फ तीन उम्मीदवारों ने अकाली दल की ओर से नामांकन दाखिल कराए, जबकि इसके बारे में शिअद के जिला देहाती प्रधान बलकार बराड़ का कहना है कि सभी सीटों पर ही शिअद के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। तीन उम्मीदवारों द्वारा अकाली दल के चिन्ह पर चुनाव लड़ा जाएगा जबकि बाकी के आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

लहरा मोहब्बत : नामांकन भरने गए कांग्रसियों का विरोध

लहरा मोहब्बत में लोगों ने चुनाव का बायकाट किया था। इसके चलते नामांकन के पहले तीन दिन कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि नामांकन के अतिम दिन कांग्रेस के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए पहुंच गए। ऐसे में लोगों ने उनका विरोध किया। इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने में कामयाब रहे, जबकि देर शाम तक लोगों ने उनको नामांकन सेंटर से बाहर नहीं निकलने दिया। लोग धरना लगा कर वहीं बैठे रही। देर शाम तक ग्रामीणों का धरना जारी रहा। पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ चुनाव से भागे

शिअद के पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ भी चुनाव से भाग गए हैं, जबकि उनके नाम की घोषणा अकाली दल की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में की गई थी। इसके बाद जारी की गई तीसरी लिस्ट में उनको चुपचाप बदल दिया गया। अब उनकी जगह पर अन्य उम्मीदवार को खड़ा किया गया है। इस बारे में पूर्व शिअद विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि बलवंत राय नाथ की तबीयत ठीक नहीं रहती। इसलिए ही उनको चुनाव नहीं लड़ाया जा रहा। हालांकि हमने पहले उनके नाम की घोषणा कर दी थी, जबकि बाद में उनकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

Hello Friend,

Do you need some money urgently? Don't Worry!

Apply 'Welcome Loan' from Truebalance at an Attractive Interest Rate. No Documents, No Processing Fee & No Other Charges. After timely re-payment, become eligible for Bigger Loans upto Rs. 50,000/-. I'm a satisfied user and I'm sure, you will be too. Don't miss this opportunity and apply NOW.

Download App: https://kjkf8.app.goo.gl/A5Z321ovz3JP8ieE6



कोई टिप्पणी नहीं:

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 10 April 2025

HOME PAGE