बठिंडा। नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार आज साय समाप्त होने से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोक दी है। इस दौरान उम्मीदवार रोड शो करने के साथ गली मुहल्ले में लोगों को बीच जाकर उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल की पुत्रवधू नेहा जिंदल ने भी वार्ड नंबर 33 में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।
इस दौरान आयोजित रैली में भारी जनसमूह पहुंचा व उन्हें चुनाव में विजयी बनाने का आश्वासन दिया। आज वार्ड नंबर 33 मनोज जिंदल की पुत्र बधु नेहा जिंदल के प्रचार कांग्रेस पार्टी के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल धर्मपत्नी बीनू बादल ने गणेश नगर मैं नेहा जिंदल के लिए प्रचार किया और और वहां भारी समर्थन समर्थन मिला। बठिंडा नगर निगम के वार्ड नंबर 33 से नेहा जिंदल की चुनाव मुहिम में समाज सेवी मनोज जिंदल भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मुहिम चला रहे हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही नेहा जिंदल को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है जिससे विरोधी दलों को भी मात दे रही नेहा जिंदल के पक्ष में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी कई बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं जबकि इलाके के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के साथ समाज के गणमान्य लोग दिन रात एक कर वार्ड नंबर 33 की बेटी नेहा जिंदल को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।
नेहा जिंदल को भी विश्वास है कि वह इलाके में भारी मतों के साथ जीत हासिल करेगी क्य़ोकि इलाके के लोग उनके पक्ष में घर-घर जाकर जहां प्रचार कर रहे हैं वही कांग्रेस सरकार की तरफ से इलाके के विकास के लिए पिछले चार साल में किए विकास कार्य की जानकारी देकर वोट मांग रहे हैं। गत दिनो मनप्रीत सिंह बादल ने उनके पक्ष में चुनाव रैली कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की थी।
मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि समाज सेवी नेहा जिंदल का आम लोगों के साथ सीधा संपर्क है जिसमें लोग उन्हें पसंद करते है। वही मनोज जिंदल की पुत्रवधू व कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल के पक्ष में इलाके में मुहिम चल रही है जिसके चलते कांग्रेस वार्ड नंबर 33 से भारी मतों से विजयी होगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनने जा रहा है वही साल 2022 में राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वार्ड में विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। समाज सेवी मनोज जिंदल ने विभिन्न इलाकों में आयोजित जनसभा में कहा कि चुनाव में जो वायदे लोगों से किए है उन्हें पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल ने कहा कि नगर निगम चुनावों में उतरने का मुख्य मकसद जरूरतमंद लोगों की हर समय सेवा करना व उन्हें हरसंभव सहयोग देने के साथ वार्ड का हरपक्ष से विकास करवाना है। उनके इलाके में मार्डन स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर, खेल मैदान, बुजुर्ग व नौजवान लोगों के लिए लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं दी जाएगी। हर बुजुर्ग व विधवा को उनके हक की पेंशन व नीला कार्ड धारकों को समय पर राशन देने की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इलाके के लोग उनके साथ खड़े है व चुनाव में भारी मतो से उन्हें विजयी बनाकर नगर निगम में भेजेंगे।
इस दौरान उन्होंने जरुरतमंद लोगों की सहायता करने का संकल्प लिया। नेहा जिंदल ने कहा कि समाज सेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जिंदल ने जरूरत के समय इलाके के साथ शहर के हर क्षेत्र से सहायता मांगने के लिए पहुंचे लोगों का भरपूर सहयोग दिया व कोरोना काल में दिन रात एक कर लोगों की तन, मन व धन से सेवा की। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह अपने इलाके के लोगों की सेवा के लिए राजनीति में उतरकर काम करेगी। वर्तमान में वार्ड में लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। पिछले चार साल में इलाके की हर छोटी व बड़ी समस्या को हल करवाने के लिए उन्होंने प्रयास किए व आज उनके वार्ड में हर तरह की सुविधा दी गई है। इलाके के लोगों का मानना है कि नगर निगम बठिंडा में अगर नेहा जिंदल विजयी होकर जाती है तो उन्हें डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है। इस स्थिति मेें इलाके के लोगों के कोई भी काम नहीं रुकेंगे। यही कारण है कि कांग्रेस की लीडरशीप की गुडबुक में रहे मनोज जिंदल को हर वर्ग का पूरा सहयोग मिल रहा है व पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रचार मुहिम में पहुंच रहे हैं।
मनोज जिंदल कहते हैं कि इसमें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साथ जयजीत सिंह जौहल ने उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जिससे वह लोगों की समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में लोगों की तरफ से मिल रहे भरपूर सहयोग के बल पर वह जीत हासिल करेंगे। इस बार के नगर निगम चुनाव कांग्रेस विकास के आधार पर लड़ रही है। पिछले दस साल के शासन में अकाली दल ने सिर्फ नींव पत्थर रहे लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी योजनाओं को अमली जामा पहनाया। शहर में सीवरेज की समस्या, पानी की निकासी एक ऐसा मुद्दा था जिसमें अकाली सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे व उनके नेता कहने लगे थे कि इसका हल हो नहीं सकता है लेकिन वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने निगम अधिकारियों व सीवरेज बोर्ड के अमले के साथ मिलकर इस विकराल समस्या को हल करवाया। दूसरे उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे पहले तेज प्रचार करने वाली नेहा जिंदल को इलाके के हर वर्ग से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। महिला शक्ति के तौर पर उभरी नेहा जिंदल को गणेशा बस्ती, आजाद नगर व प्रजापत कालोनी व नामदेव रोड में महिलाओं ने जबरदस्त हुंकारा दिया है। यही नहीं हर वर्ग के लोग उनकी वाक्यशैली से प्रभावित होकर पसंद कर रहे हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खुद नेहा को उत्साहित करते कहा कि वह चुनाव प्रचार में सबसे आगे हैं व उनकी जीत निश्चित है। इलाके के लोग उन्हें भावी डिप्टी मेयर के तौर पर देख रहे हैं। उनका कहना है कि नगर निगम में पहुंचने के बाद उनकी लंबे समय से लटकी आ रही समस्याओं को हल करवाने में वह सक्षम है। वही समाज सेवी मनोज जिंदल ने लाकडाउन के दौरान इलाके के हर वर्ग की दिन रात एक कर जिस तरह से सेवा की उससे भी इलाके केे लोग काफी प्रभावित है व उन्हें विश्वास है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नेहा जिंदल उनके दुख सुख में खड़ी होकर उनके इलाके की समस्याओं को हर करेंगे।