बठिंडा. नगर निगम चुनावों में आपसी रंजिश में मारपीट व तोड़फोड करने की शिकायतों में भी बढ़ोतरी हुई है। सिविल लाइन पुलिस के पास भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले एक नेता ने शिकायत दी है कि उसकी तरफ से धोबियाना बस्ती में खोले गए कांग्रेस के दफ्तर में रात के साथ करीब 8 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया व तोड़फोड़ करने के साथ उसे जान से मारने की धमकिया दी। सिविल लाइन थाना में ज्ञानचंद वासी पक्का धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि कुछ समय पहले वह भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था। इसके बाद उसने घर में ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का चुनावी दफ्तर खोला था। इसमें गत रात करीब 8 लोग उसके दफ्तर में आए व घर के शीशे लोहे की राड व लाठियों से वार कर तोड़ दिए वही मोटरसाइकिल को भी भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद जाते समय उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकिया भी देकर गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो नामजद, एक महिला गिरफ्तार
बठिंडा. पुलिस ने दो लोगों को गिल कला के पास से 1520 नशीली गोलियों के साथ नामजद किया है जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बलजीतपाल ने बताया कि जसविंदर कौर व मंगा सिंह वासी गिल कलां जिला बठिंडा को गांव में नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में नामजद कर तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी लोगों के पास 1520 नशीली गोलियां बरामद की गई। मौके पर जसविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment