चंडीगढ़। पंजाब कांट्रेक्ट फार्मिंग एक्ट ( Punjab Contract Farming Act ) को लेकर प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा की ओर से एक्ट को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आप नेता पर गलत बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा। जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा में इस एक्ट का विरोध किया था। यह एक्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पेश किया था तो कांग्रेस के विधायकों ने इसका विरोध किया। यही नहीं स्पीकर ने कांग्रेस के नौ विधायकों को निलंबित कर दिया, जिस कारण कांग्रेस ने सदन का बहिष्कार कर दिया और विधानसभा के परिसर में ही माक विधानसभा चलाई थी।
वीडियो और विधानसभा का रिकार्ड दिखा किया दावा, एक्ट का कांग्रेस ने किया था विरोध
यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए जाखड़ ने जाखड़ इस एक्ट के पास किए जाने के मौके की वीडियो और विधानसभा का रिकार्ड भी दिखाया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक कंवर संधू से जुड़े टीवी चैनल की उस दिन की वीडियो क्लिप भी पेश की, जिसमें दिखाया गया कि पार्टी ने सेशन का बहिष्कार करके माक सेशन चलाया और बिलों पर हुई बहस में हिस्सा नहीं लिया।
कहा- अगर जरूरत हुई तो कांग्रेस इस एक्ट को रद कर देगी
बता दें कि आप नेता राघव चड्ढा ने फार्मिंग एक्ट को लेकर कहा था कि कांग्रेस ने सदन में रहकर पहले यह पास करवाया था और अब विरोध कर अपने आप को किसानों को मसीहा बनरही है। जाखड़ ने कहा कि राघव को अपने झूठे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से माफी मांगनी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो कांग्रेस सरकार इस कानून को रद कर देगी।
अश्वनी शर्मा को दी बहस की चुनौती
जाखड़ ने तीन कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध के बीच एक बार फिर से पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को चुनौती दी है कि वह उनके साथ इन कानूनों पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बहस कर लें। वहां सभी विद्यार्थियों को भी बुलाया जाए और उन्हें ही फैसला करने दें। अगर आपको खेती कानूनों की समझ नहीं है तो नरेंद्र तोमर को बुला लें।
हिंसा का आरोपित दीप सिद्धू आरएसएस का कार्यकर्ता, अमरीक आप का नेता
जाखड़ ने लाल किला हिंसा के आरोपित दीप सिद्धू को आरएसएस का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि एक तो इन्होंने गिरफ्तार कर लिया है। एक और अमरीक सिंह भी है जो आम आदमी पार्टी का नेता है। जाखड़ ने अमरीक सिंह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने, पंजाब मामलों के प्रभारी रहे संजय सिंह और जरनैल सिंह द्वारा उसे पार्टी में शामिल करने का वीडियो भी मीडिया के सामने दिखाई।
महंगाई पर आज प्रदेश भर में धरना देगी पार्टी
सुनील जाखड़ ने ऐलान किया कि डीजल, पैट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पार्टी आज प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को महंगाई के मुद्दे पर साधी गई चुपी के लिए आड़े हाथ लिया। उन्होंने दोनों पार्टियों के नेताओं से सवाल किया कि क्या इन्हें मोदी सरकार से सस्ती दरों पर पैट्रोल और डीजल मिलता है, इसलिए वे चुप हैं। जाखड़ ने आह्वान किया कि आप व शिअद नेताओं को भी महंगाई के खिलाफ कांग्र्रेस के प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment