अकाली दल के पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने किया कांग्रेस से सवाल- चार साल में किए वायदे पूरे नहीं किए अब किस आधार पर मांग रहे वोट

बठिंडा। नगर निगम चुनाव को लेकर तिथि नजदीक आते ही आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला तेज हो गया है। चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले शिरोमणि अकाली दल बादल के पूर्व विधायक सरपचंद सिंगला ने कांग्रेस पर हल्ला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल व जयजीत सिंह जौहल लोगों के पास किस आधार पर जाकर वोट मांग रहे हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जो वायदे लोगों के साथ किए थे उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है। इसमें वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि इलाके में इंडस्ट्री लगाने के लिए हिरो व हांडा कंपनी से बात हुई है राज्य में हर माहएक कारखाना लगाकर हजारों नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। बिजली की दरे पांच रुपए होगी, 2500 रुपए बुढ़ापा पेंशन देंगे, नौजवानों को बेरोजगार भत्ता देने जैसी दर्जनों वायदे किए लेकिन इसमें एक भी वायदा पिछले चार साल में पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में अब अवैध तौर पर जुएं के अड्डे, कैसीनों, मसाज सैंटर खोल दिए गए है। लोगों से उगराही हो रही है, गुंडा टैक्स वसूल किया जा रहा है वही कानून व्यवस्था पूरी तरह से डावाडोल हो रही है। पिछले दिनों ग्रीन सिटी में दविंदर कुमार गुप्ता नाम के व्यापारी ने परिवार को गोली मारकर खुद को गोली मार दी। इसमें सुसाइड नोट में कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम लिखे गए जिन पर आरोप लगाया गया कि उक्त लोग अवैध तौर पर उगराही कर रहे थे व उस पर दबाव बना रहे थे। परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो उन्होंने बठिंडा पुलिस पर अविश्वास जताते जांच लुधियाना पुलिस से करवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि मरने के बाद भी लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस के आला लीडर गली मुहल्लों में वोट मांग रहे हैं एक पूर्व विधायक होने के नाते में मैं लोगों की तरफ से सवाल पूछना चाहता हूं कि लोग उन्हें वोट किस आधार पर दे। इससे पहले भी कई बार वह सवाल पूछ चुके हैं लेकिन उन्हें आज तक जबाव नहीं मिला है। उन्होंने दावा जताया कि बठिंडा के लोग अब कांग्रेस की बातों में आने वाले नहीं है व चुनाव वाले दिन अपने मत का अधिकार कर कांग्रेस के झूठे वायदों के खिलाफ मतदान करेंगे व नगर निगम में अकाली दल का मेयर बनाएंगे।
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें