मंगलवार, 23 मार्च 2021

Bathinda-एक ही रात में दो पैट्रोल पंपों में 3.30 लाख की नगदी व कीमती साजों सामान लूटा, पुलिस ने छह घंटे में ही पांच आरोपियों को धर दबोचे

 


-पैट्रोल पंप के कर्मियों से मारपीट करने के बाद नगदी लूटी व जाते समय मोबाइल फोन व दस्तावेज भी ले गए साथ

बठिंडा. बठिंडा पुलिस ने देर रात दो पैट्रोल पंप लहरा बेगा व कोटसमीर में लूटपाट करने, मारपीट कर कर्मियों को घायल करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने पांच लोंगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौल देशी, जिंदा कारतूस, तेजधार हथियार के साथ लूटी गई तीन लाख 30 हजार की राशि में से 95 हजार की नगदी व 17 मोबाइल फोन बरामद किए है। गिरफ्तार लोग आल्टो कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसमें पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि 22 व 23 मार्च की देर रात करीब 2.30 बजे एक आल्टो कार सफेद रंग की लहरा बेगा में स्थित पैट्रोल पंप पर आकर रुकी व वहां तैनात कर्मचारी से 500 रुपए का तेल डालने के लिए कहा। 


पंप कर्मी हरदियाल सिंह वासी भुल्लर पति ने तेल डाल दिया लेकिन इसी दौरान एक व्यक्ति कार के बाहर घूम हा था वापिस आया व आते ही पिस्तोल निकालकर कहा कि गाड़ी की टैंकी पूरी भरों वर्ना गोली मार दूंगा। जब कर्मी ने आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद कार में सवार पांच अन्य लोग भी बार आ गए व कर्मी से मारपीट कर उसके पास रखी 25 हजार रुपए की नगदी छीन ली। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारी के सङी दस्तावेज भी छीन लिए। इसके बाद सभी आरोपी पैट्रोल पंप के दफ्तर में दाखिल हो गए व वहां बैठे कर्मी नेमी चंद से दराज की चांबी छीन ली व सेफ में रखी दो लाख 50 हजार रुपए की नगदी, कंप्यूटर मशीन, डौगल, आटो मशीन व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। जाते समय लुटेरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ एलईडी को भी तोड़ दिया। यही नहीं इसके बाद उक्त सभी आरोपियं ने कोटसमीर के पास मौड़ मंडी रोड स्थित इंडिय़न आयल कंपनी के पैट्रोल पंप  पर हथियारों की नोट पर कर्मचारियों से 55 हजार रुपए की नगदी, चार मोबाइल फोन व दो चांदी की चैन लूटी व फरार हो गए। इस बाबत पैट्रोल पंप के मालिकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पूर इलाके में नाकाबंदी कर दी व आरोपियों की तलाश शुरू हो गई। मामले में हरदियाल सिंह वासी भुल्लर पति और लखविंदर सिंह वासी कोटसमीर के बयान लेकर पुलिस ने दो स्थानों में अलग-अलग केस दर्ज कर टीम का गठन कर दिया। एसपी इन्वेस्टीगेशन बरिंदर सिंह रंधावा, उप पुलिस कप्तान अशोक कुमा, सीआईए वन व टू के साथ नथाना व सदर पुलिस थानों के प्रभारी ने आरोपियों को ट्रेस करते निरंजन सिंह वासी पक्का कलां मछाना रोड थाना संगत के घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए लोगो की पहचान राजिंदर सिंह उर्प सोनू वासी डूमछेड़ी थाना मोरिंडा जिला रोपड़, कुलविंदर सिंह गग्गू वासी सेमा कलां थाना नथाना, नरिंदर सिंह उर्फ रवि वासी नंदगढ़ बठिंडा, सुखप्रीत सिंह सुक्खी वासी बुर्ज मानसा, धरमिंदर सिंह पंम्मी वासी रामपुरा फूल के तौर पर हुई है। वही गिरफ्तार लोगों में कुलविंदर सिंह गग्गू गैंग का सरगना था। वही सुखप्रीत सिंह व धरमिंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट, चोरी व नशा तस्करी जैसे 13 मामले दर्ज है। इसमें आरोपी लोगों से पुलिस ने दो पिस्तौल देशी 12 बोर की, चार जिंदा कारतूस 12 बोर, दो कापे, एक कृपाण, लूट किए 95 हजार की नगदी. 11 मोबाइल फोन टच सक्रीन, 6 मोबाइल फोन कीपैड सहित 17 मोबाइल बरामद किए गए है। वही आरोपी लोगों से दो जाली नंबर प्लेट मिली है जिसे वह लूटपाट के दौरान गाड़ियों में लगाते थे ताकि नंबर के आधार पर उनकी पहचान न हो सके। वही एक आल्टो कार व एक मोटरसाइकिल भी उक्त आरोपी लोगों से मौके पर बरामद किया गया है। एसएसपी विर्क ने कहा कि पुलिस की टीम आरोपियों का रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही हैव इन लोगों से कई अहम खुलासे होने की संभावना है।    


बठिंडा में हाजीरत्न चौक स्थित स्काई-वे होटल में जुआ खेलते छह नामजद, दो व्यक्ति लाखों की नगदी सहित गिरफ्तार


 बठिंडा.
बठिंडा के स्काईवे होटल में जुआ खेलते छह लोगों को एक लाख 10 हजार रुपए की नगदी के साथ नामजद किया है। पुलिस ने दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जबकि चार व्यक्ति फरार होने में सफल रहे। पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। सिविल लाइन पुलिस के पास किसी व्यक्ति ने मुखबरी की थी कि बठिंडा के स्काईवे होटल में सरेआम जुआ खेला जाता है जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होते हैं व लाखों रपए का हेरफेर किया जाता है। इसमें लोगों को प्रलोभन देकर होटल में बुलाया जाता है व बाद में ताश के पत्तों में हेराफेरी कर लोगों को लूटा जा रहा है। इसी सूचना पर सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच व मौके पर विनोद कुमार वासी बसंत बिहार बठिंडा, उमाशंकर वासी स्ताईवे होटल हाजीरत्न चौक बठिंडा, जसविंदरपाल सिंह वासी अजीत रोड बठिंडा, विशाल, मन्नी, बबल वासी बठिंडा को मौके पर जुआ खेलते पाया इस दौरान छापामारी कर एक लाख 10 हजार की नगदी उक्त लोगों के पास से बरामद की गई जबकि विनोद कुमार और उमाशंकर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया वही अन्य चार लोग मौके से फरार होने में सफल रहे।  होटल मालिक उमाशंकर उक्त धंधे को संचालित करवा रहा था। इसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों को जुआ खेलने के लिए बुलाया जाता था व दिन-रात पैसों का हेरफेर किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन होटल में पांच लाख से अधिक का धंधा हो रहा था।   

प्राइवेट बस के कंडक्टर ने पुलिस कर्मी से की मारपीट, बीच रास्ते में बस से उतारा, केस दर्ज  

बठिंडा. बठिंडा के गांव कोटसमीर में एक पुलिस कर्मी के साथ बस कंडक्टर ने अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट कर सरकारी वर्दी को फाड दिया। इस बाबत पुलिस कर्मी ने थाना सदर बठिंडा के पास लिखित शिकायत दी जिसमें बस कंडक्टर को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास सिपाही सुखदीप सिंह वासी बुर्ज गिल बठिंडा ने बताया कि गत दिवस वह सरकारी काम से आईजी दफ्तर बठिंडा आया था। काम निपटाने के कारण देर हो गई तो वह बस स्टेंड में गया जहां सरकारी बस उसे नहीं मिली तो उसने एक प्राइवेट बस में चढ़ गया। इसी दौरान बस का कंडक्टर कुलदीप सिंह वासी गांव मिया जिला मानसा उसके पास आया व उसे टिकट के लिए कहने लगा। उसने उसे मुलाजिम होने की बात कही व कुछ राहत देने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी कंडक्टर आग बबूला हो गया व पुलिस कर्मी से उलझ पड़ा। उसने पहले कर्मी को गालियां दी व कहा कि वह सरकारी बस में जाए। इस दौरान सिपाही ने उसे रास्ते में न उतारने की गुजारिश की तो उसने उसे धक्का मारना शुरू कर दिया व मारपीट कर उसकी वर्दी फांड दी व रास्ते में बस से उतार दिया। बठिंडा से कोटसमीर तक जाने के संबंध में हुई वारदात के बारे में सिपाही ने अधिकारियों को सूचित कर आरोपी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दी इसमें सदर पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।  

गोनियाना मंडी में तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को टक्कर मारकर किया घायल

बठिंडा. एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते एक महिला को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामले में नहियावाला पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास जसविंदर कौर वासी गिद्ड ने बताया कि गत दिवस वह गोनियाना मंडी के पास ईरा पैलेस के पास खड़ी बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया व उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें आसपास खड़े लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल तलाश शुरू कर दी है। 

दो स्थानों में हेरोइन व नशीली गोली के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में हेरोइन व नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। मामले में कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि गुरबाज सिंह व रणजोध सिंह वासी गांव आसीये के फिरोजपुर को शक के आधार पर पानी वाली टैंकी नजदीक रेलवे क्वार्टरों के पास रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उक्त लोगों के पास 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार हरभजन सिंह ने बताया कि सुखदीप सिंह वासी धूरकोट रणसिंह जिला मोगा को 750 नशीली गोलिय़ों के साथ गांल कागड़ के पास गिरफ्तार किया गया है।

महिला को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस, गिरफ्तारी नहीं    

बठिंडा. दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकालने के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को नामजद किया है। महिला थाना बठिंडा के पास वीरपाल कौर वासी मुलतानिया रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाह हरियाणा के टोहाना जिला फतेहाबाद में हुआ था। इसके बाद उसके सुसराल पक्ष के दलविंदर सिंह, जंदीर सिंह, पाल कौर व एक अन्य परिजन जंगीर सिंह उसे मानसिक तौर पर दहेज संबंधी परेशान करने लगे। वही दहेज नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सुसराल वालों ने विवाह के समय दिया स्त्री धन भी हड़प कर लिया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस महिला थाना में दी जहां जांच पड़ताल व दोनों पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


बठिंडा भाजपा युवा मोर्चा ने शहीदों को किए पुष्प अर्पित वही जागरुकता के लिए शहर में निकाली मोटरसाइकिल रैली


बठिंडा. देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी पर्व पर विभिन्न स्थानों में श्रद्धांजली समागम किए जा रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के आह्वान पर शहीद भगत सिंह चौक में श्रंद्धांजलि समागम जिला इकाई की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें पुष्प अर्पण कर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मोटरसाइकिल रैली भी आयोजित की गई। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रत्येक नौजवान को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी व नशा मुक्ति का संकल्प लेना होगा। अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता के इतिहास में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की वीरता व योगदान को शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं है। देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने की उनकी तड़प और बलिदान को याद कर आज भी हर भारतवासी की आँखें नम हो जाती हैं व सीना गौरव से फूल जाता है।


ऐसे वीर बलिदानियों के चरणों मे कोटि कोटि नमन है। इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुई मोटरसाइकिल रैली देव समाज चौक, धोबी बाजार, हस्पताल बाजार, गोल डिग्गी, फायर ब्रिग्रेड चौक से होती हुई स्पोर्ट्स मार्किट में सम्प्पन हुई।  प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर परेश गोयल ने कहा कि युवा मोर्चा नशा मुक्ति के लिए नौजवानों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाएगा, ताकि नौजवानों में देश प्रेम की भावना भरी जा सके। युवा मोर्चा के महामंत्री गगन गोयल व संजीव डागर ने कहा कि नौजवानों को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर जीवन में देश को समर्पित कार्य करने चाहिए। इस मौके पर सचिव मीनू बेगम, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला, पूर्वी मण्डल प्रधान तुलसी कुमार, दक्षिण मण्डल के निर्मल सिंह, संजय कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, सागर, सन्नी, संतोषआकाश, अभिषेक, इंद्रपाल, कमलजीत, भारत, राज, महेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।



 

बठिंडा में करोड़ों रुपयों की वसूली के लिए लोगों की कटेगी जेब, पड़ेगा पिछले बकाये का भी बोझ - होनी है 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली, इकट्ठा हुये सिर्फ 44.27 लाख रूपए

 


-डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज को लेकर आर.टी.आई. में मिली सूचना

 बठिंडा. बठिंडा नगर निगम के अधीन आने वाले लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने जा रहा है नगर निगम की तरफ से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा है इसमें यूजर चार्ज के तौर पर अधिक्तर लोगों से पिछले दो साल से फीस वसूल नहीं की जा सकी है। इस बाबत अब नगर निगम करीब 12 करोड़ से अधिक राशि की वसूली के लिए मुहिम शुरू करने जा रहा है। इसमें निगम की माने तो राशि बढ़कर 15 करोड़ तक पहुंच सकती है क्योंकि नगर निगम ने अभी तक मात्र 44.27 लाख रुपए की ही वसूली की है जबकि निगम क्षेत्र में स्थित घर, दुकान व बड़े संस्थानों के हिसाब से राशि 15 करोड़ से अधिक की बनती है। निगम से आर.टी.आई. में मिली सूचना के अनुसार 01 फरबरी 2019 से 18 फरबरी 2021 तक निगम के पास डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज सिर्फ 44.27 लाख रूपये इकट्ठा हु हैं


पिछले 2 सालों से निगम ने बठिंडा के घरेलू यूनिटों, कमर्शियल यूनिटों, हस्पतालों, स्कूलों, मिठाई की दुकानों (ए.सी., नॉन ए.सी.), ढाबों (ए.सी., नॉन ए.सी.), मैरिज पैलेसों, होटलों, शिक्षण संस्थानों, पेइंग गेस्टों, यूनिवर्सिटीयों, प्राइवेट कॉलेजों, पेट्रोल पंप, बैंकों और वित्तीय संस्थानों, फैक्टरियों, मल्टीकाप्लेक्सों, सिनेमों, रेहड़ियों, खोखों, सर्विस स्टेशनों, शॉपिंग मालों, व अन्य दुकानों से नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज की वसूली नहीं की है जिसके कारण अब लोगों को पिछले सालों की बकाया रकम अदा करने का बोझ पड़ेगा

जानकारी अनुसार शहर में लगभग 65000 घरेलू यूनिटों के 30/- रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से वसूले जाते हैं तो एक महीने का 1950000/-रूपये प्रति महीना बनता है।वही लगभग 16000 कमर्शियल यूनिटों के 100/- रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से एक महीने का सोलह लाख रूप प्रति महीना बनता है। घरेलू यूनिटों और कमर्शियल यूनिटों का मिला कर प्रति महीना 3550000/- और पिछले 2 सालों में रकम आठ करोड़ 52 लाख रूपये बनती है। इसमें हस्पतालों, स्कूलों, मिठाई की दुकानों (ए.सी., नॉन ए.सी.), ढाबों (ए.सी., नॉन ए.सी.), मैरिज पैलेसों, होटलों, शिक्षण संस्थानों, पेइंग गेस्टों, यूनिवर्सिटीयों, प्राइवेट कॉलेजों , पेट्रोल पम्पों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों,फैक्टरियों, मल्टीप्लेक्सों, सिनेमों, रेहड़ियों, खोखों, सर्विस स्टेशनों, शॉपिंग मालों, अन्या शिक्षणिक संस्थानों, शराब की दुकानों आदि जो हैं वो अलग से है।   निगम से जब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज की वसूली ग रकम के संबंध में आर.टी.आई. के माध्यमं से डिटेल मांगी जाती है तो निगम की हेल्थ शाखा के जन सूचना अफसर के द्वारा जिस रूप में सूचना मांगी ग है उस रूप में उपलब्ध नहीं है लिखकर दे दिया जाता है। निगम द्वारा समय-समय पर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज की वसूली नहीं करने का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ेगा।

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के जो यूजर चार्जेज हैं निगम हाउस की तरफ से पारित किए जाते हैं। यह चार्ज इस प्रकार से हैं।   

  • -घरेलू यूनिट 1 वर्ग गज से 60 वर्ग गज तक के घरों से  20/- रूपये प्रति महीना
  • -61 वर्ग गज से 180 वर्ग गज तक के घरों से 30/- रूपये प्रति महीना
  • -181 वर्ग गज से ज्यादा के घरों से 50/- रूपये प्रति महीना
  • -दुकान 100 वर्ग फुट तक से 50/- रूपये प्रति महीना
  • -दुकान 101 से 200 वर्ग फुट तक से 100/- रूपये प्रति महीना
  • -दुकान 201 से 300 वर्ग फुट तक से 150/- रूपये प्रति महीना
  • -दुकान 301 से 500 वर्ग फुट तक से 200/- रूपये प्रति महीना
  • -दुकान 501 से 1000 वर्ग फुट तक से 250/- रूपये प्रति महीना
  • -दुकान 1000 वर्ग फुट से ऊपर से 500/- रूपये प्रति महीना
  • -पेट्रोल पम्प से 500/- रूपये प्रति महीना
  • -बैंकों और वित्तीय संस्थान से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -मिठाई की दुकान (ए.सी.) से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -मिठाई की दुकान (नॉन ए.सी.) से 500/- रूपये प्रति महीना
  • -ढाबा (ए.सी.) से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -ढाबा (नॉन ए.सी.) से 500/- रूपये प्रति महीना
  • -पेइंग गेस्ट से 30/- रूपये प्रति महीना (प्रति कमरा)
  • -यूनिवर्सिटी से 5000/- रूपये प्रति महीना
  • -होटल 10 कमरों तक से 500/- रूपये प्रति महीना
  • -होटल 11 से 20 कमरों तक से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -होटल 21 से ज्यादा कमरों वालों से 2000/- रूपये प्रति महीना
  • -बैंक्वेट हाल और रेस्टोरेंट से 1500/- रूपये प्रति महीना
  • -हस्पताल (सिर्फ नान मेडिकल वेस्ट) 15 बेड तक से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -हस्पताल (सिर्फ नान मेडिकल वेस्ट) 16 से 30 बेड तक से 2000/- रूपये प्रति महीना
  • -हस्पताल (सिर्फ नान मेडिकल वेस्ट) 30 से 50 बेड तक से 5000/- रूपये प्रति महीना
  • -हस्पताल (सिर्फ नान मेडिकल वेस्ट) 50 बेड से ज़्यादा से 10000/- रूपये प्रति महीना
  • -प्राइवेट स्कूल 1/- रुपया प्रति बच्चा प्रति महीना
  • -फैक्ट्री से 50 पैसे प्रति वर्ग गज प्रति महीना
  • -शॉपिंग माल 200/- रूपये प्रति महीना (प्रति दुकान)
  • -मल्टीप्लेक्स/सिनेमा 1000/- रूपये प्रति महीना (प्रति स्क्रीन)
  • -रेहड़ी/खोखा 30/- रूपये प्रति महीना
  • -सर्विस स्टेशन से 150/- रूपये प्रति महीना
  • -मैरिज पैलेस 500 वर्ग गज तक से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -मैरिज पैलेस 501 से 1000 वर्ग गज तक से 2000/- रूपये प्रति महीना
  • -मैरिज पैलेस 1001 वर्ग गज से ज्यादा से 3000/- रूपये प्रति महीना
  • -प्राइवेट कॉलेज से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -अन्या शिक्षणिक संस्थानों से 1000/- रूपये प्रति महीना
  • -शराब की दुकानों से 300/- रूपये प्रति महीना

इस संबंध में संजीव गोयल, आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सचिव ग्राहक जागो का कहना है कि कोई भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज जो नगर निगम बठिंडा द्वारा पारित किये हुये हैं उन रेटों से ज्यादा रेट न दें अगर कोई तय रेट से ज्यादा की मांग करता है तो तुंरत उसकी शिकायत करें और जो भी रकम/राशि दी जाती है उसकी रसीद अवश्य लें।


 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE