बठिंडा. बठिंडा के स्काईवे होटल में जुआ खेलते छह लोगों को एक लाख 10 हजार रुपए की नगदी के साथ नामजद किया है। पुलिस ने दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जबकि चार व्यक्ति फरार होने में सफल रहे। पुलिस फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। सिविल लाइन पुलिस के पास किसी व्यक्ति ने मुखबरी की थी कि बठिंडा के स्काईवे होटल में सरेआम जुआ खेला जाता है जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होते हैं व लाखों रपए का हेरफेर किया जाता है। इसमें लोगों को प्रलोभन देकर होटल में बुलाया जाता है व बाद में ताश के पत्तों में हेराफेरी कर लोगों को लूटा जा रहा है। इसी सूचना पर सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच व मौके पर विनोद कुमार वासी बसंत बिहार बठिंडा, उमाशंकर वासी स्ताईवे होटल हाजीरत्न चौक बठिंडा, जसविंदरपाल सिंह वासी अजीत रोड बठिंडा, विशाल, मन्नी, बबल वासी बठिंडा को मौके पर जुआ खेलते पाया इस दौरान छापामारी कर एक लाख 10 हजार की नगदी उक्त लोगों के पास से बरामद की गई जबकि विनोद कुमार और उमाशंकर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया वही अन्य चार लोग मौके से फरार होने में सफल रहे। होटल मालिक उमाशंकर उक्त धंधे को संचालित करवा रहा था। इसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों को जुआ खेलने के लिए बुलाया जाता था व दिन-रात पैसों का हेरफेर किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन होटल में पांच लाख से अधिक का धंधा हो रहा था।
प्राइवेट बस के कंडक्टर ने पुलिस कर्मी से की मारपीट, बीच रास्ते में बस से उतारा, केस दर्ज
बठिंडा. बठिंडा के गांव कोटसमीर में एक पुलिस कर्मी के साथ बस कंडक्टर ने अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट कर सरकारी वर्दी को फाड दिया। इस बाबत पुलिस कर्मी ने थाना सदर बठिंडा के पास लिखित शिकायत दी जिसमें बस कंडक्टर को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास सिपाही सुखदीप सिंह वासी बुर्ज गिल बठिंडा ने बताया कि गत दिवस वह सरकारी काम से आईजी दफ्तर बठिंडा आया था। काम निपटाने के कारण देर हो गई तो वह बस स्टेंड में गया जहां सरकारी बस उसे नहीं मिली तो उसने एक प्राइवेट बस में चढ़ गया। इसी दौरान बस का कंडक्टर कुलदीप सिंह वासी गांव मिया जिला मानसा उसके पास आया व उसे टिकट के लिए कहने लगा। उसने उसे मुलाजिम होने की बात कही व कुछ राहत देने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी कंडक्टर आग बबूला हो गया व पुलिस कर्मी से उलझ पड़ा। उसने पहले कर्मी को गालियां दी व कहा कि वह सरकारी बस में जाए। इस दौरान सिपाही ने उसे रास्ते में न उतारने की गुजारिश की तो उसने उसे धक्का मारना शुरू कर दिया व मारपीट कर उसकी वर्दी फांड दी व रास्ते में बस से उतार दिया। बठिंडा से कोटसमीर तक जाने के संबंध में हुई वारदात के बारे में सिपाही ने अधिकारियों को सूचित कर आरोपी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दी इसमें सदर पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
गोनियाना मंडी में तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को टक्कर मारकर किया घायल
बठिंडा. एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते एक महिला को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामले में नहियावाला पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास जसविंदर कौर वासी गिद्ड ने बताया कि गत दिवस वह गोनियाना मंडी के पास ईरा पैलेस के पास खड़ी बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया व उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें आसपास खड़े लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल तलाश शुरू कर दी है।
दो स्थानों में हेरोइन व नशीली गोली के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में हेरोइन व नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। मामले में कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि गुरबाज सिंह व रणजोध सिंह वासी गांव आसीये के फिरोजपुर को शक के आधार पर पानी वाली टैंकी नजदीक रेलवे क्वार्टरों के पास रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उक्त लोगों के पास 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार हरभजन सिंह ने बताया कि सुखदीप सिंह वासी धूरकोट रणसिंह जिला मोगा को 750 नशीली गोलिय़ों के साथ गांल कागड़ के पास गिरफ्तार किया गया है।
महिला को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकालने के मामले में महिला थाना पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को नामजद किया है। महिला थाना बठिंडा के पास वीरपाल कौर वासी मुलतानिया रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाह हरियाणा के टोहाना जिला फतेहाबाद में हुआ था। इसके बाद उसके सुसराल पक्ष के दलविंदर सिंह, जंदीर सिंह, पाल कौर व एक अन्य परिजन जंगीर सिंह उसे मानसिक तौर पर दहेज संबंधी परेशान करने लगे। वही दहेज नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सुसराल वालों ने विवाह के समय दिया स्त्री धन भी हड़प कर लिया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस महिला थाना में दी जहां जांच पड़ताल व दोनों पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment