चंडीगढ़। होली मिलन सहित पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में अब 31 मार्च तक कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा। अगले आदेशों तक न ही कोई ऑफलाइन क्लासेस होंगी और न ही यूनिवर्सिटी की एसी जोशी लाइब्रेरी खुली रहेगी।
चंडीगढ़ और पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन कड़े कदमों को उठाने का फैसला लिया है।मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में ये फैसला लिया गया है। अब PU प्रशासन इसे लेकर जल्द दिशा निर्देश जारी करेगा।
बता दें कि स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशंस के कड़े विरोध के बाद PU ने अपनी एसी जोशी लाइब्रेरी को खोल दिया था लेकिन अब फिर से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। दूसरी ओर हॉस्टलर्स के लिए भी जल्द दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। PU प्रशासन और हॉस्टल वॉर्डन की परमिशन के बिना कोई आ-जा नहीं सकेगा।
इसके अलावा फरवरी से हो रहे सिमेस्टर एग्जाम्स का शेड्यूल फिलहाल पहले जैसा ही रहेगा,उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। एग्जाम ऑनलाइन ही जारी रहेंगे। टीचिंग और नॉन टीचिंग एंप्लॉइज को पहले की तरह ही विभाग और दफ्तरों में आने के निर्देश जारी रखने का फैसला लिया है।
No comments:
Post a Comment