बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पैस पसारने में लगी है। वर्तमान में पिछले दो माह में एक ही दिन में 66 कोरोना पोजटिव केस मिलने से जिला प्रशासन के साथ सेहत विभाग की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज के कोविड सेंटर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में राहत की बात यह रही कि 158 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। बठिंडा के चिल्ड्रन होम में पांच पोजटिव मिले जिसमें तीन बच्चे व दो प्रबंधकीय स्टाफ के सदस्य शामिल है।
इसके अलावा अजीत रोड़ में चार, प्रताप नगर गली नंबर 1 डी में एक, विराट ग्रीन सिटी में एक, बसंत बिहार में एक, भौखड़ा गाव में एक, संगुआना बस्ती में एक, पुलिस लाइन में दो, गांव गौरी देवी नगर में एक, सुशांत सिटी में तीन, अमरपुरा बस्ती में दो, सब्दी मार्किट में एक, नेशनल कालोनी में एक, प्रताप नगर गली नंबर 23 में एक, अग्रवाल कालोनी में एक, कैंट एरिया में चार, आदर्श नगर में एक, गुरु तेग बहादुर नगर में दो, माडल टाउन फेस एक व दो में दो, गांधी गली आर्य समाज चौक में एक, विर्क कला गांव में एक, पावर हाउस रोड में तीन, सिविया स्थित सरकारी सेकेंडरी स्कूल में दो, दुर्गा मंदिर गोनियाना में एक, मुक्तसर साहिब में एक, लाल सिंह नगर में एक, संगुआना बस्ती में एक, टीवी टावर के पास एक, बीड़ रोड गली नंबर 9 में एक, कनाल कालोनी में एक, हंस नगर रोड में दो, जय सिंह वाला में एक, नथाना थाना में एक, गोयल अस्पताल के पास एक, नई बस्ती में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर में एक झूंबा गांव में एक, पीआरटीसी वर्कशाप में एक, रामा मंडी में दो, लेलेवाला में दो, गोल्ड स्मीथ जीम में एक, जोगानंद में एक, पोस्टआफिस बाजार रसलिया खेडा में एक, नरवाना एस्टेट अस्पताल के पास एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजटिव मिली है।
No comments:
Post a Comment