आरोपी लोगों से मौके पर मिले चार मोटरसाइकिल और चोरी की गई मूंगी की दाल व सरसों का तेल
बठिंडा, 23 मार्च(जोशी). जिला पुलिस ने दुकानों, गोदामों में सेधमारी कर तेल व राशन के साथ मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 22 साल के बीच है। नशे की पूर्ति करने व एशप्रस्ती की जिंदगी जीने के लिए आरोपियों ने लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। इस संबंध में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि एसपी डी की रहनुमाई में जिले में चोरी व वाहन उठाने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ टीम का गठन किया गया। इस टीम ने पब्लिक पलेस में सादी वर्दी में दश्त तेज कर लोगों पर निगरानी रखना शुरू किया। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि टी प्वांइट संतपुरा रोड़ नहरी पुल के साथ उक्त लोग किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर जिंदर सिंह लाड़ी उम्र 22 सल वासी फूस मंडी व 19 साल के सुखविंदर सिंह बुरा वासी फूस मंडी को धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ थना कोतवाली पुलिस में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो आरोपी लोगों ने माना कि वह दर्जनों वाहनों को चोरी करने के साथ कई दुकानों व गोदाम में भी सेधमारी कर चुके हैं। रिकवरी के लिए शुरू किए अभियान में मलोट रोड संत निरंकारी भवन के पास स्थित खाली पलाट से दो मोटरसाइकिल व मानसा रोड पर कैंसर अपताल के सामने खाली प्लाट से दो मोटरसाइकिलों की बरामदगी के साथ 20 किलो मूंगी की दाल, 20 लीटर तेल भी बरामद कर लिया। आरोपी लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है व मामले में पुलिस को कई अन्य चोरी व साजों सामान के संबंध में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment