बठिडा: हिम्मत और लगन के साथ की गई मेहनत
से कोई भी इंसान अपना मुकाम हासिल कर सकता है। बठिडा के व्यवसायी संदीप गोयल और
पहली बार पार्षद बनीं रमन गोयल के बेटे आशीष गोयल ने अपनी मेहनत के बलबूते पर ऐसा
ही कर दिखाया है। बीते जनवरी में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से ली
गई परीक्षा में आशीष गोयल ने राष्ट्रीय स्तर पर छठा रैंक हासिल किया है। इस
परीक्षा का परिणाम बीते रविवार को घोषित हुआ है। उन्होंने कुल 800 अंकों में से 568 अंक हासिल
किए। आशीष अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी परिश्रम के अलावा अपने दादा-दादी, माता-पिता और ताऊ-ताई के आशीर्वाद को देते हैं।
आशीष ने बताया कि इससे पहले हुए सीए के इंटर टेस्ट में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर
पांचवां रैंक हासिल किया था। एलकेजी से लेकर प्लस टू तक टापर आशीष के पिता संदीप गोयल व
माता रमन गोयल ने बताया कि आशीष अपनी एलकेजी की पढ़ाई से लेकर प्लस टू तक की हर
क्लास में हमेशा टापर ही रहा है। उसने स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
से एलकेजी से प्लस टू की शिक्षा हासिल की है। प्लस टू कामर्स में उसने 97.5 फीसद अंक लेकर जिले में पहला
स्थान हासिल किया था। इसके बाद उसने नई दिल्ली के श्रीराम कालेज आफ कामर्स से
बीकाम शिक्षा हासिल की। इस उपरांत उसने गुरुग्राम स्थित ईवाई कंपनी में तीन वर्षीय
सीए की ट्रेनिग शुरू की, जो अभी
चल रही है। वह अपने बेटे की इस सफलता से बेहद खुश हैं। उन्हें बेटे पर गर्व है।
अब यूपीएसई की तैयारी में जुटेंगे आशीष
आशीष
गोयल ने बताया, हालांकि
मेरा शुरू से सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना ही रहा है, लेकिन इसके बावजूद मै यूपीएसई
की भी तैयारी करूंगा। मेरी सीए की ट्रेनिग खत्म होने के साथ ही मै यूपीएसई की
तैयारी में जुट जाऊंगा। मुझे पूरी उम्मीद थी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में
मेरा अच्छा रैंक आएगा।
No comments:
Post a Comment