बठिंडा। मंगलवार को सिवल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की देखरेख में अर्बन हैल्थ सैंटर परसराम नगर बठिंडा में मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में विशेष तौर पर आँखों के माहिर डा. दीपक गुप्ता (आई स्पैस्लिस्ट) और डा. जिरत शर्मा ने शिरक्त की। इस कैंप में कुल 75 मरीजों की जांच की गई और जांच उपरांत मरीजों को ज़रूरी दवाएं भी दीं गई। इस मौके डा. शर्मा ने जानकारी देते बताया कर कानों की देखभाल बहुत ज़रूरी है। कानों में पानी न जाने दे वही किसी भी तरह की नुकीली चीज कान में न मारो, कानों को हमेशा साफ़ और नरम कपड़े के साथ साफ़ करो, गंदे पानी में न नहाए, दूषित वातावरण से दूर रहो। बच्चे के कान में कभी भी हाथ न मारो।
कानों को तेज़ आवाज़ से बचाओ जिससे कानों की सुनने की शक्ति पर बुरा प्रभाव न पड़े। इसके इलावा आंखों के माहिर डा.दीपक गुप्ता ने बताया कि हमें अपनी आँखों की जांच हर छह महीने बाद आंखों के माहिर डाक्टर से ही करवानी चाहिए। हमेशा आंखों को साफ पानी के साथ धोना चाहिए, धूल और मिट्टी से बचाना चाहिए। लगातार सिर दर्द,आँखों में लाली, पानी का गिरना और आँखें के आगे चक्कर आए तो तुरंत आंखों की जांच करवाई जाए। विटामिन-ए से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन किया जाये। इस मौके ज़िला कोआर्डीनेटर ने कोविड-19 संबंधी पंजाब सरकार की हिदायतों के बारे में जानकारी देते कहा कि दोनों हाथों को धोएं वही दूसरे से दूरी बनाने के साथ मास्क पहनना जरुरी है व इसे अपनी जिंदगी के हिस्से के तौर पर अपनाएं। इसके साथ ही उनके द्वारा कोविड वैकशीन का टीकाकरन करवाने सम्बन्धित अपने आप को कोविड और आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रड करवाए। इस मौके संस्था के इंचार्च डाक्टर शेखर मंगल, डा.किरनदीप, डा. सिवांनगी गर्ग, जिला मांस मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़, डिप्टी मांस मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, फार्मेसी अफसर पलविन्दर सिंह, सुखमन्दर कौर, सुखविन्दर कौर, गोपाल राय के इलावा समूह स्टाफ उपस्थित था।
No comments:
Post a Comment