-पैट्रोल पंप के कर्मियों से मारपीट करने के बाद नगदी लूटी व जाते समय मोबाइल फोन व दस्तावेज भी ले गए साथ
बठिंडा. बठिंडा पुलिस ने देर रात दो पैट्रोल पंप लहरा बेगा व कोटसमीर में लूटपाट करने, मारपीट कर कर्मियों को घायल करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने पांच लोंगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौल देशी, जिंदा कारतूस, तेजधार हथियार के साथ लूटी गई तीन लाख 30 हजार की राशि में से 95 हजार की नगदी व 17 मोबाइल फोन बरामद किए है। गिरफ्तार लोग आल्टो कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसमें पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि 22 व 23 मार्च की देर रात करीब 2.30 बजे एक आल्टो कार सफेद रंग की लहरा बेगा में स्थित पैट्रोल पंप पर आकर रुकी व वहां तैनात कर्मचारी से 500 रुपए का तेल डालने के लिए कहा।
पंप कर्मी हरदियाल सिंह वासी भुल्लर पति ने तेल डाल दिया लेकिन इसी दौरान एक व्यक्ति कार के बाहर घूम हा था वापिस आया व आते ही पिस्तोल निकालकर कहा कि गाड़ी की टैंकी पूरी भरों वर्ना गोली मार दूंगा। जब कर्मी ने आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद कार में सवार पांच अन्य लोग भी बार आ गए व कर्मी से मारपीट कर उसके पास रखी 25 हजार रुपए की नगदी छीन ली। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारी के सङी दस्तावेज भी छीन लिए। इसके बाद सभी आरोपी पैट्रोल पंप के दफ्तर में दाखिल हो गए व वहां बैठे कर्मी नेमी चंद से दराज की चांबी छीन ली व सेफ में रखी दो लाख 50 हजार रुपए की नगदी, कंप्यूटर मशीन, डौगल, आटो मशीन व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। जाते समय लुटेरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ एलईडी को भी तोड़ दिया। यही नहीं इसके बाद उक्त सभी आरोपियं ने कोटसमीर के पास मौड़ मंडी रोड स्थित इंडिय़न आयल कंपनी के पैट्रोल पंप पर हथियारों की नोट पर कर्मचारियों से 55 हजार रुपए की नगदी, चार मोबाइल फोन व दो चांदी की चैन लूटी व फरार हो गए। इस बाबत पैट्रोल पंप के मालिकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पूर इलाके में नाकाबंदी कर दी व आरोपियों की तलाश शुरू हो गई। मामले में हरदियाल सिंह वासी भुल्लर पति और लखविंदर सिंह वासी कोटसमीर के बयान लेकर पुलिस ने दो स्थानों में अलग-अलग केस दर्ज कर टीम का गठन कर दिया। एसपी इन्वेस्टीगेशन बरिंदर सिंह रंधावा, उप पुलिस कप्तान अशोक कुमा, सीआईए वन व टू के साथ नथाना व सदर पुलिस थानों के प्रभारी ने आरोपियों को ट्रेस करते निरंजन सिंह वासी पक्का कलां मछाना रोड थाना संगत के घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए लोगो की पहचान राजिंदर सिंह उर्प सोनू वासी डूमछेड़ी थाना मोरिंडा जिला रोपड़, कुलविंदर सिंह गग्गू वासी सेमा कलां थाना नथाना, नरिंदर सिंह उर्फ रवि वासी नंदगढ़ बठिंडा, सुखप्रीत सिंह सुक्खी वासी बुर्ज मानसा, धरमिंदर सिंह पंम्मी वासी रामपुरा फूल के तौर पर हुई है। वही गिरफ्तार लोगों में कुलविंदर सिंह गग्गू गैंग का सरगना था। वही सुखप्रीत सिंह व धरमिंदर सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट, चोरी व नशा तस्करी जैसे 13 मामले दर्ज है। इसमें आरोपी लोगों से पुलिस ने दो पिस्तौल देशी 12 बोर की, चार जिंदा कारतूस 12 बोर, दो कापे, एक कृपाण, लूट किए 95 हजार की नगदी. 11 मोबाइल फोन टच सक्रीन, 6 मोबाइल फोन कीपैड सहित 17 मोबाइल बरामद किए गए है। वही आरोपी लोगों से दो जाली नंबर प्लेट मिली है जिसे वह लूटपाट के दौरान गाड़ियों में लगाते थे ताकि नंबर के आधार पर उनकी पहचान न हो सके। वही एक आल्टो कार व एक मोटरसाइकिल भी उक्त आरोपी लोगों से मौके पर बरामद किया गया है। एसएसपी विर्क ने कहा कि पुलिस की टीम आरोपियों का रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही हैव इन लोगों से कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment