मौड़ मंडी: पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन डिवीजन मौड़ के अधिकारियों की ओर से की जा रही मनमानियों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर ने सोमवार को मौड़ में एक्सईएन दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पावरकाम अधिकारियों का घेराव किया।
जिला सीनियर उपप्रधान योद्धा सिंह नगला, तलवंडी साबो के ब्लाक प्रधान महमा सिंह, रेशम सिंह यात्री, अमरजीत सिंह सिद्धू आदि ने कहा कि वह बार-बार खेती मोटरों की सप्लाई तथा घरेलू खपतकारों की समस्याओं संबंधी अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, परंतु किसानों की समस्याओं का कोई हल नहीं किया जा रहा। पावरकाम अधिकारियों ने अगर किसानों की समस्याओं का हल नहीं किया तो संगठन की तरफ से संघर्ष को और तेज किया जाएगा। किसान नेताओं ने एपी सप्लाई रोजाना 10 घंटे देने, हाड़ी की फसल की कटाई के दौरान एक अप्रैल से बंद की जा रही बिजली सप्लाई को नरमा क्षेत्र में अगली फसल की बिजाई तक चालू रखा रखने आदि की मांग की। यहां देवेंद्र सिंह सरां, मुख्त्यार सिंह कुब्बे, बलविदर सिंह जोधपुर पाखरं, तरसेम सिंह यात्री आदि भी मौजूद थे।
शराब, लाहन व प्रतिबंधित गोलियों के साथ तीन गिरफ्तार
मौड़। जिला पुलिस ने लाहन, शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना मौड़ पुलिस के हवलदार राम सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गांव घुम्मन कलां निवासी बलविदर सिंह शराब तस्कारी का काम करता है। सूचना के आधार पर छापामारी कर आरोपित को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना संगत के एएसआइ गुरमेज सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव गहरी बुट्टर निवासी राम सिंह को 18 बोतल शराब व 20 बोतल बीयर समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नंदगढ़ के एएसआइ जसविदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव घुद्दा से गांव नहियांवाला निवासी राजिदर सिंह को 7500 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment