बठिंडा. विदेश भेजने का झांसा देकर चार लाख 37 हजार रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के पास नवदीप सिंह वासी धुन्निके जिला बठिंडा ने बताया कि अगस्त 2019 में वह पोलैड जाना चाहता था। इस दौरान आरोपी सुखचरणजीत सिंह वासी चंदसर बस्ती बठिंडा ने उसे आश्वासन दिया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है व उसके साथ कुछ अन्य लोग भी है जो उनकी विदेश भेजने संबंधी प्रक्रिया को पूरा करवा देंगे। इस काम के बदले उसने पहली किश्त के तौर पर उससे चार लाख 37 हजार रुपए की नगदी वसूल कर ली। मामले में दो साल का समय बीतने के बावजूद भी आरोपी ने उसे विदेश नहीं भेजा व अब जब उससे दिए पैसे वापिस मांगे तो उसने पैसे देने से भी इंकार कर दिया। मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की गई जिसमें ईओ विंग ने जांच के बाद आरोपी सुखचरणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने की हिदायत सिविल लाइन पुलिस को कर दी। मामले मं अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बठिंडा. शहर के धालीवाल मार्किट मैहणा चौक में दड्डा सट्टा लगाते एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के पास 4500 रुपए की नगदी भी बरामद की है। आरोपी लोगों को पैसे सात गुणा करने का झासा देकर पैसे लगवाता था। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि गुलशन कुमार वासी मैहणा चौक के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह भोलेभाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे दड्डा सट्टा में पैसे लगवाता है। पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को सट्टा लगाने के साजों सामान व 4500 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
हिरोइन, गांजा, लाहन और 39 हजार की ड्रग मनी के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. हिरोइन, गांजा, लाहन व 39 हजार रुपए की ड्रग मनी के साथ चार लोगों को जिला पुलिस ने नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह वासी दबड़ीखाना जिला फरीदकोट को बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर गांव जिंदा के बस स्टेंड के पास रोका गया। जांच के दौरान उसके पास 300 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही नहियावाला थाना के सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि पिंटू मंडल वासी भागलपुर बिहार, नेपाल सिंह वासी गांव हरिमार जिला मुगेर बिहार को 12 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते गांव नहियावाला के पास एक्टिवा सहित पकड़ा गया। जांच के दौरान आरोपी लोगों के पास 39 हजार रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई। यह पैसा उन्होंने गांजा बेचकर हासिल किया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के होलदार जगदीप सिंह ने बताया कि बबली सिंह वासी कराड़वाला को 20 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें