सोमवार, 12 जुलाई 2021

शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के हक में विभिन्न पार्टियों के मैंबर हुए शिअद में हुए शामिल


-वित्तमंत्री की जहाजों वाली फैक्ट्री की तरह कांग्रेस का जहाज भी डूबा: सरूप सिंगला

-अरविंद केजरीवाल का पंजाब विरोधी चेहरा हुआ नंगा, आप का नहीं रहा कोई अस्तित्व

बठिंडा। शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन के हक में लहर चल पड़ी है जो आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार का आधार बनाएगी। उपरोक्त बातें विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, प्रधान व्यापार विंग ने विभिन्न वार्डों में मीटिंगें करते समय कही। इस मौके कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीनियर वर्कर कई परिवार शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए। जिनको पूर्व विधायक ने पार्टी का झंडा गले में डालकर पार्टी में शामिल किया और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। प्रभावशाली समारोम दौरान गुरू की नगरी से जश्न बराड़ और एकम ग्रेवाल को विभिन्न परिवारों समेत पार्टी में शामिल किया। जश्न बराड़ को यूथ अकाली दल वार्ड नंबर 15 का प्रधान एकम ग्रेवाल को यूथ अकाली दल वार्ड नंबर 15 का सीनियर उप प्रधान नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक सरूप सिंगला ने बड़े एकत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की जहाजों वाली फैक्ट्री जो बठिंडा में लगनी थी, की तरह कांग्रेस का जहाज भी डूब चला है, क्योंकि पांच सालों में कैप्टन सरकार ने पंजाब के भले के लिए कुछ नहीं किया। वित्तमंत्री का चुनाव मैनीफैस्टो भी रद्दी की टोकरी में गायब हो गया। जिस कारण प्रत्येक वर्ग दुःखी है और शिरोमणी अकाली दल के नेतृत्व वाली सरकार चाहता है। शहर निवासी बड़ी संख्या में शिरोमणी अकाली दल का साथ देने के लिए  साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के थर्मल प्लांट को बंद करवाने की डाली गई पटीशन से पंजाब विरोधी चेहरा नंगा हुआ है। जिस कारण अब यह भी साबित हो गया है कि पंजाब में आप का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त है। इस मौके परमपाल सिंह, आनंद गुप्ता, भुपिंद्र भूपा, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, रुपिंदर सरां, मनप्रीत गोसल, राणा आदर्श नगर, मनप्रीत बठिंडा, नरिंदरपाल सिंह, दीनव सिंगला आदि उपस्थित थे।

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने सहारा जन सेवा की नई एम्बुलेंस सेवा का उद्धघाटन किया


बठिंडा. मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा मुख्यालय धोबी बाजार में एक विशेष समारोह में आज सहारा जनसेवा की नई एम्बुलेंस सेवा का उद्धघाटन पंजाब के वित मंत्री सरदार मनप्रीत सिंह बादल ने किया। उल्लेखनीय है कि इस एम्बुलेंस के लिए 10 लाख रूपए की ग्रांट मनप्रीत सिंह बादल ने सहारा जनसेवा को दी थी। सहारा द्वारा नई आधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस लोगों को समर्पित की। इस अवसर पर सहारा जनसेवा की टीम राजन गर्ग, सेठ मनोहर लाल गोनियाना वाले, दीपक बांसल, दीपक गोयल शाम मित्तल, टेक चंद, हरबंस सिंह, तिलकराज, सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, जग्गा, लक्की गर्ग और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर फूलों की वर्षा की गई। उल्लेखनीय है सहारा की अधिकतर एम्बुलेंसें खस्ता हालत में है। इसलिए सहारा को नई एम्बुलेंस की जरूरत थी। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह बादल ने सहारा जनसेवा की मानवता के प्रति की जा रही सेवाओं की भरपूर सराहना की और सहारा की जरूरतों को देखते हुए भविष्य में दिपावली पर एक ओर एम्बुलेंस देने की घोषणा की। सहारा द्वारा मनप्रीत बादल का आभार प्रगट किया गया। नई एम्बुलेंस जनसेवा को समर्पित कर दी गई।

फोटो-नई एबुलेंस का उद्घाटन करते वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल। फोटो-सुनील

बठिंडा नहर के किनारे लड़की का भ्रूण मिला, अज्ञात महिला व व्यक्ति पर दर्ज किया केस

बठिंडा. बठिंडा सरहिंद नहर जनता नगर रेलवे पुल के पास नहर के किनारे एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है। इस संबंध में आसपास के लोगों ने मामे की जानकारी सूचना सहारा मुख्यालय में दी। सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम जग्गा व कमल गर्ग एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल नहर पर पहुंचे। वहां कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बालिका को डिब्बे में छोड़ गया था। नवजात बालिका पर कोई कपड़ा नहीं था। कूड़ा कर्कट चूगने वाले ने जब गत्ते के डब्बे को देखा उसमें एक नवजात बालिका का शव था। सहारा टीम ने थाना थर्मल को मामले की सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया नवजात बालिका का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ प्रतीत होता है। कोई अज्ञात मां ने किसी मजबूरी या पाप छिपाने के लिए नवजात बच्ची के भ्रूण को नहर किनारे फैंक दिया। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने  बालिका का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात मां के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। 

फोटो -नहर के किनारे मिले नवजात बच्ची के शव को उठाते सहारा वर्कर। फोटो-अशोक

 

राजस्थान की तर्ज पर पंजाब सरकार दें इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता: हेमंत सेठिया

 


इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा को देश में मान्यता के लिए सभी चिकित्सक पारदर्शिता से करें काम

बठिंडा. राजस्थान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के चेयरमैन डाक्टर हेमंत सेठिया जयपुर ने बठिंडा(पंजाब) में इंडस्ट्रियल एरिया में अलकेमी रिसर्च लैब का दौरा किया। डाक्टर हेमंत सेठिया ने राजस्थान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में देश का जाना पहचाना नाम है। इस मौके उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता के लिए पिछले 22 साल से संघर्ष कर रहे अलकेमी रिसर्च लैब और सीसीएम इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी, बठिंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर डाक्टर प्रोफेसर हरविंदर सिंह से लंबी चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत करते डाक्टर हेमंत सेठिया ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को देश भर में मान्यता दिलाने को केन्द्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में बनाई आई.डी.सी कमेटी के पास प्रपोजल विचाराधीन है। इस सबंधी कई बैठकें हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन मीटिंग्स में पाज़िटिव रिस्पांस मिला है। पंजाब में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने के लिए डाक्टर प्रोफेसर हरविंदर सिंह जोर लगा रहे हैं। राजस्थान के सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े प्रेक्टिशिनियर डाक्टर हरविंदर सिंह के साथ है। डाक्टर सेठिया ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक पारदर्शिता से काम करें। उन्होंने कहा कि अलकेमी रिसर्च लैब बहुत बढ़िया काम कर रही है। 


 पत्रकारों से बातचीत करते अलकेमी रिसर्च लैब और सीसीएम इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी, बठिंडा, इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भी हैं ने कहा कि पिछले 100 साल से देश में विश्व की पांचवीं चिकित्सा पैथी इलेक्ट्रो होम्योपैथी अपने वजूद के लिए लड़ रही है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होमियोपैथी एक स्वतंत्र व सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति हैं जो विश्व के अनेक देशों में विकल्प के रूप में अपनाई जा रही हैं।इस मौके पर ईएच एफ महासचिव डा. वरिंदर कौर, नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर डाक्टर ऋतेश श्रीवास्तव, डा. परमिंदर सिंह, डा. स्वामी नाथ, डा. राजवीर कौर, डाक्टर नरेश भंडारी, डाक्टर बलदेव रत्न, डा. जसविंदर सिंह, डा. हरबंस सिंह, डा. मनदीप सिंह, डा. कमलकांत, डा. बलजीत सिंह, डा. गुरप्रीत सिंह, डा.एस एस चौहान आदि खास तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर पर डाक्टर प्रोफेसर हरविंदर सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी मूलतः इटली की पद्धति हैं जिसका आविष्कार सन 1865 में डॉ काउंट सीजर मैटी ने किया, डॉ मैटी ने इस पद्धति के नाम में तीन शब्दों का प्रयोग किया जिसमें इलेक्ट्रोशब्द का अर्थ त्वरित या बिजली से लिया गया जो वनस्पति विद्युतीय शक्ति को तथा दवा की कार्य प्रणाली को इंगित करता हैं। 

होमियोशब्द शरीर की संतुलनावस्था अर्थात होमियोस्टेटिसपर केंद्रित है और पैथीशब्द चिकित्सा विज्ञान की ओर इंगित करता हैं। अतः इलेक्ट्रो होमियोपैथी वह पद्धति है जिसमे वनस्पतीय औषधियों की तीब्र कार्य प्रणाली से शरीर के रोगों ठीक करने की अद्दभुत क्षमता हैं।चूंकि मानव शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है अतः पंचतत्व के समान गुण धर्म वाली 114 वनस्पतियो को ही इलेक्ट्रो होमियोपैथी की दवा निर्माण में शामिल किया गया हैं। जिन्हें शरीर के ऑर्गनवाइज नौ वर्गों में व्यवस्थित किया गया हैं। कारण कि मानव शरीर में फंग्सनल सिस्टम नौ ही हैं। इस विधा में रोग की चिकित्सा नही अपितु अंगों की चिकित्सा की जाती हैं। क्योंकि शरीर के अंगों की क्रिया बढ़ने या घटने से ही कोई न कोई रोग उत्पन्न होते हैं। इस प्रकार इलेक्ट्रो होमियोपैथी की औषधिया आधार,संरचना और सिद्धांत के अनुसार मानव शरीर का दूषित रक्त व लसिका को शुद्ध कर रोग प्रतिरोधक शक्ति को मजबूत करते हुये अंगों की क्रिया को ठीक करते हुये रोग को जड़ से समाप्त करती हैं यह सरल,सस्ती,हानिरहित व रोगों पर तत्काल प्रभाव दिखाने वाली विधा है जिसमे गंभीर से गंभीर रोगों का उपचार आसानी से संभव हो रहा है।


बठिंडा में स्वच्छ भारत व पानी बचाओं जागरुकता मुहिम के लिए बनी पेटिंग में चस्पाए गए पोस्टर


-नगर निगम कानून होने के बावजूद नहीं कर रहा गैरकानूनी ढंग से लगे पोस्टरों के मामले में कारर्वाई

बठिंडा. बठिंडा शहर को स्वच्छता अभियान में अव्वल बनाने में शहर की दीवारों में साफ सफाई का संदेश देते सलोगन का अहम रोल रहा। वर्तमान में शहर की दीवारों में उक्त सलोग्न तो गायब हो चुके हैं लेकिन उनकी जगह पर विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों व राजनीतिक दलों का प्रचार करते पोस्टरों की भरमार हो गई है। शहर की पब्लिक दीवारों, खम्बों, बाल पेंटिंगों, लोकल बस स्टॉपों आदि पर तरह-तरह के पोस्टरों की भरमार हैं और नगर निगम प्रशासन इनके खिलाफ किसी तरह की कारर्वाई करने की बजाय चुप्पी साधकर बैठा है।

पिछले कई वर्षों से बठिंडा शहर के अलग-अलग स्थानों, दीवारों, खम्बों, बाल पेंटिंगों, लोकल बस स्टॉपों आदि पर राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, आईईएलटीएस के पोस्टर, ट्रेनिंग के पोस्टर, कोचिंग सेंटरों के पोस्टर बेख़ौफ़ और बिना किसी की परवाह किए लगाए जा रहे हैं।

नगर निगम बठिंडा के द्वारा लगभग हर वर्ष लाखों रूपये खर्च करके बठिंडा शहर में लोगों को जागरूक करने के मकसद से स्वच्छ भारत, पानी की बर्बादी रोकने, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने, पानी की बूंद-बूंद बचाने, शहर में साफ-सफाई रखने आदि की वाल पेंटिंगे बनवाई जाती है। मगर पोस्टर लगाने वाले इन बनाई गई पेंटिंग्स के ऊपर ही एक ही तरह के दर्जनों पोस्टर चिपका जाते हैं। बनाई गई पेंटिंग्स पर पब्लिक के टैक्स का लगा पैसा बर्बाद हो रहा है। नगर निगम बठिंडा के सम्बंधित अफसरों और अधिकारीयों की तरफ से पेंटिंग्स के ऊपर, दीवारों, खम्बों, लोकल बस स्टॉप्स पर पोस्टर लगाने वालों पर समय रहते बनती करवाई न करने के कारण इनमें दिन व दिन इजाफा हो रहा है और शहर में पोस्टरों की भरमार हो रही है।
कुछ वर्ष पहले नगर निगम बठिंडा के तत्कालीन कमिश्नर अनिल गर्ग ने बठिंडा शहर में जगह-जगह पोस्टर लगवाने वालों और प्रिंटिंग प्रेसों के मालिकों के साथ एक मीटिंग भी की थी। जिसमें अपनी मन-मर्जी से जगह-जगह पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की बात भी कही गई थी और साथ में प्रिंटिंग प्रेस वालों को भी इस बाबत चेतावनी दी गई थी। इसमें कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों पर कानूनी कारर्वाई भी की गई लेकिन उक्त अभियान पिछले सात साल से बंद पड़ा है।
इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट व ग्राहक जागों संस्था के सचिव संजीव गोयल की तरफ से बठिंडा शहर के अलग-अलग स्थानों, दीवारों, खम्बों, बाल पेंटिंगों, लोकल बस स्टॉपों आदि पर पोस्टरों की भरमार सम्बन्धी शिकायत मुख्यमंत्री पंजाब, स्थानिय सरकार चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और कमिश्नर नगर निगम बठिंडा को भेज कर इस ओर ध्यान देने और बनती सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग की है।


बठिंडा के कोटफत्ता गांव में नशे के लिए पैसे नहीं देने पर भाई का कत्ल किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बठिंडा
. नशा करने से रोका तो युवक ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले में कोटफत्ता पुलिस ने मृतक की मांग के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में मृतक की मांग बलबीर कौर वासी कोटफत्ता ने ने बताया कि उसके दो बेटे है। जिसमें बड़ा बेटा 35 वर्षीय कुलविंदर सिंह उर्फ बग्गा सिंह लेबर का काम करता है। जबकि उसका छोटा बेटा 32 वर्षीय मक्खन सिंह भी लेबर का काम करता है। कुलविंदर सिंह ने शादी नहीं करवाई थी जबकि मक्खन सिंह की शादी हुई है। कुलविंदर सिंह ने घर का खर्च चलाने के लिए भैंस भी रखी हुई थी। उसका छोटा बेटा मक्खन सिंह नशे करने का आदि है। वह जितने भी पैसे कामता था वह ज्यादातर नशा करने में उड़ा देता था। जिसके चलते वह नशा करने के लिए अपने बड़े भाई से भी पैसे मांगता था और नहीं देने पर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता था। इतना ही नहीं मृतक बग्गा सिंह अपने छोटे भाई को नशा नहीं करने से भी रोकता थालेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। वहीं अक्सर नशा कर अपने भाई और परिवार वालों से लड़ाई झगड़े भी करता था। बलवीर कौर के अनुसार रविवार को भी मक्खन सिंह ने अपने बड़े भाई से नशा करने के लिए पैसे मांगेजब उसने पैसे देने से इंकार कियातो तैश में आकर मक्खन सिंह ने बग्गा सिंह के सीने में किरच से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। अपने बड़े भाई की हत्या कर परिजनों ने जब शोर मचायातो आसपास लोग मौके पर एकत्र हो गए और आरोपित मक्खन सिंह को पकड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना कोटफत्ता के प्रभारी इंस्पेक्टर राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतक की मां बलवीर कौर के बयानों पर आरोपित मक्खन सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या करने की वजह नशा करने से रोकना बताया जा रहा हैलेकिन पुलिस आरोपित का अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगीताकि हत्या की सही वजह का पता चल सके।

 जमीनी विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल

बठिंडा. जमीनी विवाद में गांव अमरगढ़ में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से जहां मारपीट की वही गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। नहियावाला पुलिस के पास सर्वजीत सिंह वासी अमरगढ़ बठिंडा ने बयान दिया कि गांव में एक जमीन को लेकर उसका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में गत दिवस अर्शदीप सिंह उर्फ अरसू, हरपिंदर सिंह वासी अमरगढ़, हरप्रीत सिंह वासी हररायपुर उसके पास आए व जमीन मामले को लेकर झगड़ा करने लगे। वही इसी विवाद में उक्त लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की व बाद में एक व्यक्ति ने रिवाल्वर निकालकर उसे गोली मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया व कुछ लोगों के मौके पर पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 शराब व लाहन की तस्करी में दो लोग गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि काका सिंह वासी मंडी कला को गांव में 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। वही नंदगढ़ पुलिस के होलदार गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव घुद्दा के पास कुछ लोग गैरकानूनी ढंग से शराब लेकर जा रहे थे। उन्हें रोकने पर चार पेटी शराब छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस शराब तस्करी करने वालों की तलाश कर रही है।

सैलून के ताले तोड़कर हजारों का सामान चोरी

बठिंडा. चोरों द्वारा सैलून को भी निशाना बनाया जाने लगा है। पावर हाउस रोड पर गली नंबर 1 के नजदीक स्थित गीतांजलि सैलून के शटर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए का सैलून का सामान चोरी कर लिया गया। सैलून संचालक विपन कुमार ने बताया कि वह जब सुबह सैलून पर आए तो देखा कि सैलून के ताले टूटे हुए थे व एक ताला गायब था, जो अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा उसके सैलून से महंगी क्रीमों व मशीनें चोरी कर ली गई, जिनकी कीमत करीब 45 हजार रुपए बनती है। विपिन ने बताया कि चोरों ने सैलून की दराज में रखे मोबाइल को भी चोरी कर लिया, जो ठीक करवाने के लिए रखा गया था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE