-नगर निगम कानून होने के बावजूद नहीं कर रहा गैरकानूनी ढंग से लगे पोस्टरों के मामले में कारर्वाई
बठिंडा. बठिंडा शहर को स्वच्छता अभियान में अव्वल बनाने में
शहर की दीवारों में साफ सफाई का संदेश देते सलोगन का अहम रोल रहा। वर्तमान में शहर
की दीवारों में उक्त सलोग्न तो गायब हो चुके हैं लेकिन उनकी जगह पर विभिन्न
व्यवसायिक संस्थानों व राजनीतिक दलों का प्रचार करते पोस्टरों की भरमार हो गई है।
शहर की पब्लिक दीवारों, खम्बों, बाल पेंटिंगों, लोकल बस स्टॉपों आदि पर तरह-तरह के पोस्टरों की भरमार हैं और नगर
निगम प्रशासन इनके खिलाफ किसी तरह की कारर्वाई करने की बजाय चुप्पी साधकर बैठा है।
पिछले कई वर्षों से बठिंडा शहर के
अलग-अलग स्थानों, दीवारों, खम्बों, बाल पेंटिंगों, लोकल बस स्टॉपों आदि पर राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर, आईईएलटीएस के पोस्टर, ट्रेनिंग के पोस्टर, कोचिंग सेंटरों के
पोस्टर बेख़ौफ़ और बिना किसी की परवाह किए लगाए जा रहे हैं।
नगर निगम बठिंडा के द्वारा लगभग हर
वर्ष लाखों रूपये खर्च करके बठिंडा शहर में लोगों को जागरूक करने के मकसद से
स्वच्छ भारत, पानी की बर्बादी रोकने, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने, पानी की बूंद-बूंद बचाने, शहर में साफ-सफाई रखने आदि की वाल पेंटिंगे बनवाई जाती है। मगर
पोस्टर लगाने वाले इन बनाई गई पेंटिंग्स के ऊपर ही एक ही तरह के दर्जनों पोस्टर
चिपका जाते हैं। बनाई गई पेंटिंग्स पर पब्लिक के टैक्स का लगा पैसा बर्बाद हो रहा
है। नगर निगम बठिंडा के सम्बंधित अफसरों और अधिकारीयों की तरफ से पेंटिंग्स के ऊपर, दीवारों, खम्बों, लोकल बस स्टॉप्स पर
पोस्टर लगाने वालों पर समय रहते बनती करवाई न करने के कारण इनमें दिन व दिन इजाफा
हो रहा है और शहर में पोस्टरों की भरमार हो रही है।
कुछ वर्ष पहले नगर निगम बठिंडा के
तत्कालीन कमिश्नर अनिल गर्ग ने बठिंडा शहर में जगह-जगह पोस्टर लगवाने वालों और
प्रिंटिंग प्रेसों के मालिकों के साथ एक मीटिंग भी की थी। जिसमें अपनी मन-मर्जी से
जगह-जगह पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की बात भी
कही गई थी और साथ में प्रिंटिंग प्रेस वालों को भी इस बाबत चेतावनी दी गई थी।
इसमें कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों पर कानूनी कारर्वाई भी की गई लेकिन उक्त अभियान
पिछले सात साल से बंद पड़ा है।
इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट व
ग्राहक जागों संस्था के सचिव संजीव गोयल की तरफ से बठिंडा शहर के अलग-अलग स्थानों, दीवारों, खम्बों, बाल पेंटिंगों, लोकल बस स्टॉपों आदि
पर पोस्टरों की भरमार सम्बन्धी शिकायत मुख्यमंत्री पंजाब, स्थानिय सरकार चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर
बठिंडा और कमिश्नर नगर निगम बठिंडा को भेज कर इस ओर ध्यान देने और बनती सख्त से
सख्त कारवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment