बठिंडा. नशा करने से रोका तो युवक ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले में कोटफत्ता पुलिस ने मृतक की मांग के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में मृतक की मांग बलबीर कौर वासी कोटफत्ता ने ने बताया कि उसके दो बेटे है। जिसमें बड़ा बेटा 35 वर्षीय कुलविंदर सिंह उर्फ बग्गा सिंह लेबर का काम करता है। जबकि उसका छोटा बेटा 32 वर्षीय मक्खन सिंह भी लेबर का काम करता है। कुलविंदर सिंह ने शादी नहीं करवाई थी जबकि मक्खन सिंह की शादी हुई है। कुलविंदर सिंह ने घर का खर्च चलाने के लिए भैंस भी रखी हुई थी। उसका छोटा बेटा मक्खन सिंह नशे करने का आदि है। वह जितने भी पैसे कामता था वह ज्यादातर नशा करने में उड़ा देता था। जिसके चलते वह नशा करने के लिए अपने बड़े भाई से भी पैसे मांगता था और नहीं देने पर उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता था। इतना ही नहीं मृतक बग्गा सिंह अपने छोटे भाई को नशा नहीं करने से भी रोकता था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। वहीं अक्सर नशा कर अपने भाई और परिवार वालों से लड़ाई झगड़े भी करता था। बलवीर कौर के अनुसार रविवार को भी मक्खन सिंह ने अपने बड़े भाई से नशा करने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इंकार किया, तो तैश में आकर मक्खन सिंह ने बग्गा सिंह के सीने में किरच से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। अपने बड़े भाई की हत्या कर परिजनों ने जब शोर मचाया, तो आसपास लोग मौके पर एकत्र हो गए और आरोपित मक्खन सिंह को पकड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना कोटफत्ता के प्रभारी इंस्पेक्टर राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतक की मां बलवीर कौर के बयानों पर आरोपित मक्खन सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या करने की वजह नशा करने से रोकना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस आरोपित का अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी, ताकि हत्या की सही वजह का पता चल सके।
जमीनी विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल
बठिंडा. जमीनी विवाद में गांव अमरगढ़ में तीन लोगों ने
मिलकर एक व्यक्ति से जहां मारपीट की वही गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को
उपचार के लिए बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। नहियावाला
पुलिस के पास सर्वजीत सिंह वासी अमरगढ़ बठिंडा ने बयान दिया कि गांव में एक जमीन
को लेकर उसका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में गत दिवस अर्शदीप
सिंह उर्फ अरसू, हरपिंदर सिंह वासी अमरगढ़, हरप्रीत सिंह वासी हररायपुर उसके पास आए व जमीन मामले को लेकर झगड़ा करने
लगे। वही इसी विवाद में उक्त लोगों ने पहले उसके साथ मारपीट की व बाद में एक
व्यक्ति ने रिवाल्वर निकालकर उसे गोली मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल
हो गया व कुछ लोगों के मौके पर पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में
पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी
आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप
में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर
सिंह ने बताया कि काका सिंह वासी मंडी कला को गांव में 50 लीटर लाहन के साथ
गिरफ्तार किया गया। वही नंदगढ़ पुलिस के होलदार गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव
घुद्दा के पास कुछ लोग गैरकानूनी ढंग से शराब लेकर जा रहे थे। उन्हें रोकने पर चार
पेटी शराब छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस शराब तस्करी करने वालों की तलाश कर रही
है।
सैलून के ताले तोड़कर हजारों का सामान चोरी
बठिंडा. चोरों द्वारा सैलून को भी निशाना बनाया जाने लगा
है। पावर हाउस रोड पर गली नंबर 1 के नजदीक स्थित गीतांजलि
सैलून के शटर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए का सैलून का सामान
चोरी कर लिया गया। सैलून संचालक विपन कुमार ने बताया कि वह जब सुबह सैलून पर आए तो
देखा कि सैलून के ताले टूटे हुए थे व एक ताला गायब था, जो
अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा उसके सैलून से
महंगी क्रीमों व मशीनें चोरी कर ली गई, जिनकी कीमत करीब 45 हजार
रुपए बनती है। विपिन ने बताया कि चोरों ने सैलून की दराज में रखे मोबाइल को भी
चोरी कर लिया,
जो ठीक करवाने के लिए रखा गया था। थाना सिविल लाइन
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment