मंगलवार, 16 अगस्त 2022

किड्स एजुकेयर प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने बांधा समां

-प्रिंसिपल सुनिधि साजवान और एमडी विनोद साजवान के नेतृत्व में कराए उक्त कार्यक्रम में डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित 

बठिंडा, 16 अगस्त. किड्स एजुकेयर प्ले स्कूल, हरि नगर, निकट कैनाल थाना बठिंडा में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सुनिधि साजवान और एमडी विनोद साजवान के नेतृत्व में कराए उक्त कार्यक्रम में विभिन्न डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। इनमें नन्हें मुन्नों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समां बांध दिया। इस दौरान नर्सरी -ए में पहली पोजीशन पर हार्दिक, दूसरी पर तुशिता श्रीवास्तव, तीसरे नंबर पर अनमोलप्रीत कौर रहीं। इसी तरह नर्सरी -बी में पहले नंबर पर अथरा, दूसरे पर रणवीर सिंह, तीसरे स्थान पर पुनीत कुमार का नाम रहा।  प्री नर्सरी के स्टूडेंट्स में करवाए कंपीटिशन में प्रथम स्थान पर गुंतज सिंह और आदिश, दूसरे स्थान मेहताब सिंह और तीसरे पर देवांश सिंह रहे। कक्षा एक में मनकीरत कौर प्रथम और  विश्वप्रीत कौर द्वितीय रही। जबकि कक्षा दो में मनत कुमार प्रथम रुहानिका दूसरे स्थान पर रही।

फोटो - किड्स एजुकेयर प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम में नन्हें मुन्नों ने बांधा समां, फौजी बनी नन्हीं तुशिता।


सोमवार, 25 जुलाई 2022

रामपुरा फूल के गांधी नगर में खस्ता सीवरेज व्यवस्था को लेकर लोगों ने जताया विरोध


 प्रशोतम मन्नू रामपुरा फूल : नगर कौंसिल रामपुरा फूल के अधिकारियों की लापरवाही आने वाले दिनों में शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। हालत इस कदर गंभीर हैं कि शहर के बाजारों और गली-मोहल्लों में जगह-जगह सीवरेज का गंदा पानी जमा होने के साथ अब गलिया में डाले गए सीवरेज के ढक्कन टूट चुके हैं जो गली व _ सड़क के बीच में पड़े हादसों का कारण बन रहे हैं l 


इस समस्या के संवध में नगर कौंसिल आधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद किसी तरह की करवाई नहीं होने से खफा गांधी नगर वासियों ने आज इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेवाजी कर विरोध जताया। इलाका वासियों ने बताया कि सीवरेज व्यवस्था बेहाल है वही सीवरेज जाम होने से जहां शहर में कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। इस सबसे बेखबर स्थानीय नगर कौंसिल के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए पड़े हैं। बरसात शुरू होने के बावजूद अधिकारियों की ओर से इस समस्या के हल के लिए कोई यत्न न किए जाने के कारण लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है।



 नगर कौंसिल की ओर से बरसात से पहले सीवरेज सिस्टम की सही ढंग से सफाई  व मरम्मत नहीं करवाए जाने के कारण शहर के कई गली मोहल्लों में सीवरेज का गंदा पानी बाहर सड़क पर जमा होना शुरू हो गया हैं। गांधी नगर के साथ स्थानीय भगत सिंह कॉलोनी की गली  के पास भी ऐसा ही हाल है। इस जगह पर पिछले कुछ दिनों सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी बाहर सड़क पर जमा हो गया था।। गंदा पानी सड़क पर खड़ा होने के कारण लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा हैं। इसके अलावा गंदे पानी पर पलने वाले मक्खी मच्छरों के कारण कॉलोनी में भयानक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। लोगों ने उक्त समस्या के जल्दी हल की मांग करते कहा कि यदि समस्या का जल्द ही हल न किया गया तो उनको तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
वही रामपुरा फूल राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त स्थानीय फूल रोड समय की सरकारों तथा प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई। सड़क पर सीवरेज का पानी जमा होने के कारण गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते हादसों का भय बना रहता है। इन गड्ढों से टकराकर अब तक अनेकों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि कोर्ट कांप्लेक्स, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा डीएसपी कार्यालय सहित सब डिवीजन रामपुरा फूल के सभी प्रमुख कार्यालय फूल टाउन में स्थित होने के कारण रोजाना कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को इसी सड़क से होकर अपने कार्यालय जाना पड़ता है। इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने इस सड़क की दशा सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया। दरअसल विधानसभा चुनाव -2012 से पहले तत्कालीन शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा स्थानीय शहर में शुरू करवाए गए विकास कार्यों के तहत करोड़ों रुपये की लागत से फूल टाउन से लेकर रामपुरा में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवरेज की पाइपलाइन बिछाई गई थी। पाइपलाइन बिछाने का काम सही तरीके से न होने के कारण पाइपलाइन डालने के कुछ समय बाद ही फूल रोड के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज ओवरफ्लो होना शुरू हो गया। ओवरफ्लो होने के कारण सीवरेज का पानी बाहर सड़क पर जमा होने लगा। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि अक्सर ही सीवरेज का पानी बाहर सड़क पर जमा रहता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। जरा-सी बारिश के बाद बारिश तथा सीवरेज का पानी सड़क पर जमा हो जाता है तथा कई दिन तक सड़क पर ही जमा रहता है। बारिश तथा सीवरेज का पानी जमा होने से फूल रोड स्थित टीपीडी मालवा कालेज, नई अनाज मंडी तथा गोशाला के समीप बड़े-बड़े गढ्ढे पड़ चुके हैं। इन गड्ढों में जमा पानी के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है तथा गड्ढों के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। शहर निवासियों द्वारा सरकार तथा प्रशासन से इस तरफ ध्यान देकर सड़क की दशा सुधारने की मांग की। 

शनिवार, 23 जुलाई 2022

ਰਾਮਪੁਰਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਹਰ ਵਾਰਡ 'ਚ ਕੀਤੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਟੀਮ ਤਿਆਰ


ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ 'ਤੇ ਸੁੰਦਰਤਾ ਲਈ ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਵਚਨਬੱਧਤਾ ਦੁਹਰਾਈ।

ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਤੋਂ ਮੰਗਿਆ ਸਹਿਯੋਗ ਹਰ ਵਾਰਡ ਦੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਵਾਰਡ ਦੀ ਭਲਾਈ ਲਈ ਕੰਮ ਕਰੇਗੀ :- ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੱਧੂ

ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ, 23 ਜੁਲਾਈ (ਪ੍ਰਸੋਤਮ ਮਨੁ):ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਦੇ ਸ਼ਹਿਰ ਰਾਮਪੁਰਾ 'ਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਜਥੇਬੰਦਕ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮਜ਼ਬੂਤ ਕਰਨ ਲਈ ਹਰ ਵਾਰਡ ਦੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਬਣਾਈ ਗਈ ਤਾਂ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਜ਼ਮੀਨ ਪੱਧਰ ਤੇ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇ ਤੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਛੋਟੀਆਂ ਛੋਟੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਜਿਵੇਂ ਸੀਵਰੇਜ, ਗਲੀਆਂ, ਨਾਲੀਆਂ ਤੇ ਸਟਰੀਟ ਲਾਈਟਾਂ ਆਦਿ ਦਾ ਵਧੀਆ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ। ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਇਹਨਾਂ ਸਾਰੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੀ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ ਪੰਚਾਇਤੀ ਧਰਮਸਾਲਾ ਵਿੱਚ ਰੱਖੀ ਗਈ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਹਰ ਇੱਕ ਵਾਰਡ ਦੇ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਸਾਰੇ ਪੋਲਿੰਗ ਬੂਥਾਂ ਦੇ ਪੋਲਿੰਗ ਏਜੰਟ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਿਧਾਇਕ ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹਨਾ ਨੂੰ ਹਲਕੇ ਦੇ ਵੋਟਰਾਂ ਨੇ ਦੋ ਸਾਬਕਾ ਮੰਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਨਕਾਰ ਕੇ ਉਸ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਵੋਟਾਂ ਪਾਕੇ ਜਿਤਾਇਆ ਜਿਸ 'ਚ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਵੋਟਾਂ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਪਾਈਆਂ ਤੇ ਮੈਂ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨਾਲ ਵਾਅਦਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਕਲੀਨ ਅਤੇ ਗਰੀਨ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਤੇ ਹੁਣ ਮੈ ਆਪਣੇ ਵਾਅਦੇ ਅਨੁਸਾਰ ਸ਼ਹਿਰ ਨੂੰ ਕਲੀਨ ਅਤੇ ਗਰੀਨ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਵੱਚਨਬੱਧ ਹਾਂ। ਅਜਿਹਾ ਕਰਨ ਲਈ ਮੈਨੂੰ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ ਤਾਂ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਜ਼ਮੀਨੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।

ਇਸ ਲਈ ਸਾਰੇ ਵਾਰਡਾਂ ਵਿੱਚ ਗਿਆਰਾਂ ਮੈਂਬਰੀ ਕਮੇਟੀ ਬਣਾਈ ਗਈ ਹੈ ਸੋ ਆਪਣੇ ਆਪਣੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਦਾ ਨਿਰੀਖਣ ਕਰੇਗੀ ਤੇ ਗਲੀ ਮੁਹੱਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ਛੋਟੇ ਛੋਟੇ ਕੰਮਾਂ ਨੂੰ ਕਰਵਾਉਣ ਵਿੱਚ ਮਦਦ ਕਰੇਗੀ ਤਾਂ ਕਿ ਮੁਹੱਲਾ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਕਿਸਮ ਦੀ ਕੋਈ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨੀ ਨਾ ਆਵੇ।

ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਰਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਹੀ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ, ਵਲੰਟੀਅਰ, ਪੋਲਿੰਗ ਏਜੰਟ ਆਦਿ ਵੀ ਹਾਜਰ ਸਨ।

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

गुरू पूर्णिमा पर संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शुरू करवाए दो नए कार्य -हर घर मे तिरंगा, देश की आन, बान और शान को ऊँचा रखने का संकल्प -बड़े रास्तों व शहरों में लगाएंगे मोबाइल टॉयलेट


बरनावा/ सिरसा।
 गुरू पूर्णिमा का पर्व डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने ऑनलाइन हर्षोल्लास, अद्भुत गुरु भक्ति और देशभक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने दो नए मानवता भलाई कार्य शुरू करवाए, जिनमें साध-संगत ने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' स्थापित करने की शपथ ली। वहीं देश में स्वच्छ भारत मुहिम को गति देने के लिए हाइवे और बड़े शहरों में मोबाइल टायलेट का प्रबंध करने का प्रण लिया। इसके साथ ही मानवता भलाई कार्यों की संख्या 142 पहुंच गई।

बुधवार सायं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में देश-विदेश में सैकड़ों स्थानों पर डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने ऑनलाइन गुरु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर गुरु महिमा को दर्शाते भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं सतगुरु पर दृढ़ विश्वास को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि गुरु शब्द अपने आप में बहुत बड़ा शब्द है। 'गु'' का मतलब अंधकार और 'रू' का मतलब प्रकाश होता है। जो अज्ञानता रूपी अंधकार में ज्ञान का दीपक जला दे और बदले में किसी से कुछ ना ले वही सच्चा गुरु होता है। गुरू की जरूरत हमेशा से थी, है और हमेशा रहेगी। खास करके रूहानियत, सूफियत, आत्मा, परमात्मा की जहां चर्चा होती है, उसके लिए गुरू तो अति जरूरी है।
           इस अवसर पर साध-संगत ने प्रण किया कि हमें अपने देश हिन्दुस्तान पर गर्व है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन हम सब अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए देशभक्ति के रास्ते पर चलते हुए ये कसम खाते हैं कि हम अपने 'तिरंगे' की आन, बान और शान को हमेशा ऊँचा रखेंगे। अपने देश की महान संस्कृति को बचाएंगे और अपने देश का झंडा अपने घर में स्थापित करेंगे। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया कि बहुत लम्बी रोड़ के किनारों पर या बड़े-बड़े शहरों में मोबाइल टायलेट का प्रबंध किया जाए, जहां सीवरेज की पाइप हों। ताकि हमारा देश स्वच्छ रहे, इस आह्वान पर साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े करके संकल्प लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में इस पर जल्द कार्य शुरू करने की हामी भरी। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने प्रशासन की अनुमति से कानूनी रूप से इस कार्य को करने के लिए कहा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि इससे हमारा देश स्वच्छ रहेगा और कोई बाहर से आकर हमारे देश को डर्टी इंडिया भी नहीं कहेगा। अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोग सड़क किनारे पर पेशाब या गंदगी फैलाते हैं तो बड़ा दु:ख होता है, ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए ये मुहिम शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी ने विदेश की साध-संगत से आह्वान किया कि वो अपने यहां जहां मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध करें तो उस पर 'भारत' शब्द जरूर लिखें ताकि पता चले कि स्वच्छ भारत की मुहिम अकेले भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रही है। इस अवसर पर साध-संगत को सर्व धर्म का प्रशाद बूंदी, हलवा, सेवईयाँ व केक का प्रशाद भी बांटा गया। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने 'शाह सतनाम जी हो गया है मेरा' भजन व मैशअप भी सुनाया।


बुधवार, 13 जुलाई 2022

जुझार सिंह नगर में जमीनी विवाद में जिला अदालत मे जारी किया स्टे आर्डर, पुलिस को दिया नोटिस


 हरिदत्त जोशी 

बठिंडा, 13 जुलाई :मेन परिंदा रोड बठिंडा वासी एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी व जिले के एसएसपी बठिंडा को शिकायत भेजकर जुझार सिंह नगर में पुस्तैनी जमीन में अवैध तौर पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी। 

मामले में पुलिस की तरफ से पुख्ता कारर्वाई नहीं करने के बाद मामला जिला अदालत में पहुंच गया जहां अदालत ने पुलिस को नोटिस जारी कर स्टे आर्डर जारी कर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है। इसमें दूसरे पक्ष की तरफ से प्लाट में किसी भी तरह के निर्माण पर भी रोक लगाने के लिए कहा गया है। इस मामले में आरोप लगाया है कि थाना कैंट पुलिस की तरफ से मामले में कब्जा करने वाले लोगों के बयान पर झूठा मामला दर्ज किया है व इसमें एसएसपी बठिंडा की तरफ से जांच के आदेश देने के बावजूद किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं की जा रही है। 

जिला अदालत में जज हरजोत सिंह गिल की अदालत में शिकायतकर्ता गुरसेवक सिंह वासी मेन परिंदा रोड बठिंडा की तरफ से एडवोकेट विक्कर सिंह अहलुवालिया ने शिकायत दी थी कि एक साजिश के तहत थाना कैट पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत देकर जगसीर सिंह व परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जगसीर सिंह व गुरसेवक सिंह का प्लाट 395 मरबा गज गली नंबर तीन जुझार सिंह नगर पति महिणा बठिंडा में स्थित है। यह प्लाट उनका पुस्तैनी है व इसमें परिवारिक कब्जा है। इसका बकायदा रैवन्यू रिकार्ड में भी लिखित है। इसमें गत 22 जून 2022 को प्लाट की दीवार पर लगा घर के पत्ते का बोर्ड किसी अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया। 

व इसमें अपनी फ्लैक्स लगा दी जिसमें कहा गया है कि इस प्लाट पर बैंक का लोन है व इसे खरीद विक्री नहीं कर सकते हैं। इसके नीचे एक मोबाइल नंबर भी लिखा गया है।  मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन्हें धमकिया दी जा रही है। प्लाट में करीब पांच लोगों ने दीवार गिरा दी है व कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में गुरसेवक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना भी दी है। 

वही उसके पिता जगसीर सिंह व छोटे भाई के नाम पर उक्त प्लाट है। उक्त दोनों जब प्लाट में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की जानकारी वकील बिक्कर सिंह अहलुवालिया के माध्यम से एसएसपी बठिंडा को संपर्क किया व लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व उनके जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी।  इस मामले में एसएसपी की तरफ से जांच के आदेश जारी करने के बावजूद प्लाट में निर्माण व कब्जा करने  का काम जारी रहा व थाना कैंट पुलिस की तरफ से इसमें जांच करने व कब्जाधारकों को हटाने की कोशिश नहीं की जा रही थी। इसके बाद मामला अदालत में दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई गई। जिला अदालत ने एडवोकट विक्कर सिंह अहलुवालिया की दलील सुनने के बाद मामले में स्टे आर्ड जारी कर यथा स्थिति बनाने के निर्देश दिए व अगली सुनवाई के लिए पुलिस को दूसरे पक्ष को नोटिस जारी किया गया है।  




सोमवार, 11 जुलाई 2022

जमीनों के कलैक्टर रेट बढ़ाने के विरोध में रामपुरा फूल में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, तहसील घेरी

 

प्रशोत्तम मन्नू

रामपुरा फूल, 11 जुलाई : जिला प्रशासन की तरफ से जमीनों के कलैक्टर रेट बढ़ाने का लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सोमवार को रामपुरा फूल तहसील के समूह प्रापर्टी डीलरों व लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया व तहसील दफ्तर का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ को एक मांग भी सौंपा व चेतावनी दी कि अगर बढ़ाएं गए कलेक्टर रेट में पूर्व की स्थिति बरकरार नहीं रखा गई तो समूह शहर के व्यापारी सड़कों में उतरकर प्रदर्शन करेंगे व मंडी को बंद रखने का फैसला लेंगे। प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह गौरा का कहना है कि डीसी बठिंडा की तरफ से जारी नए क्लेक्टर रेट वर्तमान तय कीमत से करीब तीन से चार गुणा तक अधिक हो गए है। इससे मंदी की मार झेल रहे लोगों को घर बनाने के लिए अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी। बठिंडा में जमीन का कलैक्टर रेट रिवाइज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिससे सरकारी रेट बढ़ाना जरूरी हो गया है लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि व्यापार में मंदी के चलते व्यापार पूरी तरह से ठप पड़े हैं। पहले कोरोना काल के चलते हुए नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो रही है वही अब तहसील दफ्तरों में घर बनाने के लिए खरीदी जमीन पर अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ेगी जबकि सरकार ने एनओसी जैसे दूसरे कई नियम बनाकर पहले ही व्यापारियों पर लाखों रुपए का अतिरिक्त बोझ डाल रखा है। 


रामपुरा में इसको लेकर प्रॉपर्टी डीलरों में आक्रोश है, जिसके चलते यहां जमीनी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने धमकी दी है कि अगर इन रेटों को वापस नहीं लिया गया तो रामपुरा फूल में कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्री नहीं करवाएगा। इसके अलावा क्रमवार भूख हड़ताल भी की जाएगी। वही सोमवार को प्रदर्शन के चलते तहसील में किसी तरह का कामकाज नहीं हो सका है।

प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह गोरा, प्रमोद कुमार एमसी, टोनी चूचा आदि ने बढ़े रेट को लेकर नारेबाजी करते तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत सिंह गोरा, प्रमोद कुमार एमसी, टोनी चूचा, विनोद कुमार, अमित कुमार, जस पिपली, संजीव कुमार नत्थू खैराती राम, रमेश मेशा, धरमिंदर गोयल, जगपाल सिंह, कूका, रिंकू, दाता राम, प्रीतम सिंह, लक्ष्मण सिंह ज्ञानी, बिंदरी, राजीव गर्ग, कृष्ण कुमार, राज कुमार, मनी बांसल आदि ने सरकार को जम कर कोसा। बता दें कि जमीनों के कलैक्टर रेट रिवाइज करने की प्रशासन की यह जद्दोजहद पिछले काफी समय से चल रही थी। 


हालांकि कलैक्टर रेट को सामान्य 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाने के विपरीत दो से पांच गुणा तक करने को सरकार के रैवेन्यू बढ़ाने के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है। इससे आम व मध्यम वर्ग की जेब पर बहुत अधिक बोझ पड़ेगा। वर्तमान में जहां बठिंडा जिला में प्रतिमाह अनुमानित 3000 से 3500 तक रजिस्ट्रियां होती हैं, से प्रशासन 15 से 20 करोड़ तक रैवेन्यू हासिल करता है, वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 करोड़ करने का है। 

इंद्रजीत सिंह गोरा ने कहा कि यह आम आदमी की जेब काटने के बराबर है व इसे किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। वही तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ का कहना है कि पिछले तीन साल में कोरोना के चलते जमीनों के रेट रिवाइज नहीं किए जा सके थे जबकि इन तीन सालों में जमीनों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी रेट जहां चार से पांच लाख रुपए प्रति एकड़ है जबकि असल बाजार कीमत 20 से 25 लाख रुपए प्रति एकड़ है इस स्थिति में सरकारी रैवन्यू को बैलेस करने के लिए रेट बढ़ाना जरुरी हो गया था।




रविवार, 10 जुलाई 2022

बठिंडा में बीबीवाला रोड पर डॉ वरिंदर इलेक्ट्रो होम्योपैथी हास्पिटल की शुरुआत, भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता पर कुछ ही माह में फैसला: डॉ हरविंदर अलकेमी


-कहा, ईएचएफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर रेलवे, बैंक, इंकम टैक्स, एन एफ एल, भारतीय खाद्य निगम आदि विभागों में कोरोनावायरस से बचाव को निःशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर आवंटित करने की इजाज़त मांगी 

बठिंडा, 10 जुलाई (जोशी) .भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मान्यता पर कुछ ही माह में फैसला होने वाला है। आईडीसी को इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्रपोजलिस्ट कमेटी आफ इंडिया की ओर से डाक्यूमेंट्स सबमिट किए जा चुके हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह (एमडी अलकेमी) ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि  उनके संगठन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर रेलवे, बैंक, इंकम टैक्स, एन एफ एल, भारतीय खाद्य निगम आदि विभागों में कोरोनावायरस से बचाव को निःशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर आवंटित करने की इजाज़त मांगी है।


इन विभागों में पब्लिक डीलिंग का काम ज्यादा है। इसलिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, उपरोक्त विभागों में कोरोनावायरस से बचाव के लेक्चर के साथ ईएच इम्यूनिटी बूस्टर आवंटित करना चाहता है ताकि कर्मचारी कोरोना की नामुराद बीमारी से सचेत रह सकें और इनका शरीर स्वस्थ रहें। डॉ हरविंदर सिंह आज 


इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए बठिंडा में बीबीवाला रोड पर डॉ वरिंदर इलेक्ट्रो होम्योपैथी हास्पिटल की शुरुआत दौरान एक सैमीनार में मुखातिब थे। उन्होंने कहा यह एक इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति से जुड़ा अस्पताल है। जहां कैंसर, काला पीलिया, लीवर सोरायसिस, गठिया, पथरी से लेकर हर असाध्य रोग का इलाज किया जाएगा। बताते चलें कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पूर्ण रूप से हर्बल 114 पौधों पर आधारित है। इसमें 38 तरह की दवाओं (पौधों के स्पैजरिक एसेंस) से लिंप्फ और ब्लड में आई अशुद्धियां दूर करके हर बीमारी का इलाज किया जाता है। 1865 में इटली के डाक्टर काउंट सीजर मैटी ने इस पद्धति का अविष्कार किया था। डाक्टर वरिंदर इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन आफ इंडिया (रजि.) संस्था में पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के तौरपर काम कर रही हैं। संस्था के साथ पूरे देश में 550 से अधिक रैगुलर मेंबर जुड़े हैं जबकि आंशिक सदस्यों के रुप में 6000 से ज्यादा डाक्टर वर्क कर रहे हैं।  डॉ. प्रो.हरविंदर सिंह ने  सैमीनार में जानकारी दी कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (रिसर्च डेस्क) की ओर से 5 मई 2010 को पत्र क्रमांक नंबर वी25011/276/2009-एच.आर 

और इसी विभाग के लेटर नंबर आर.14015/25/96-7यू एंड एच(आर)पीटी दिनांक 25 नवंबर 2003 के मार्फत इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को डिवेलपमेंट आफ न्यू साइंस के तहत प्रेक्टिस, प्रचार, प्रसार की इजाज़त दी गई है। सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की सीडब्लयूपी 7493/2007 के फैसले और विभिन्न हाईकोर्टस पर 23572/2009 के दिए फैसले में लिखा है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में प्रेक्टिस पर किसी प्रकार का बैन नहीं है। 



बुधवार, 6 जुलाई 2022

बठिंडा के DC शौकत अहमद पारे ने NCC के ATC-115 का किया प्रभावशाली दौरा


 बठिंडा, 5 जुलाई (श्रीवास्तव) .शौकत अहमद पारे, आईएएस, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, बठिंडा ने आज मंगलवार को सुबह 20 पंजाब बीएन एनसीसी के एटीसी 115 का दौरा किया। कैंप कमांडेंट कर्नल के.एस माथुर, सीओ 20 पीबी बीएन एनसीसी, बठिंडा द्वारा डीसी को  जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर की संख्या, कैडेटों की दिनचर्या और पिछले छह दिनों में आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।  डीसी ने कैडेटों को संबोधित किया और उच्च स्तर के कार्य और मनोबल के लिए अपनी खुशी और प्रशंसा व्यक्त की।  उन्होंने यूनिट स्टाफ और एएनओ को सफल आचरण और कैडेटों के व्यक्तित्व को विकसित करने के सभी प्रयासों के लिए बधाई दी।


 डीसी ने डॉ गुरमेल सिंह वीसी, अकाल विश्वविद्यालय और मेजर जनरल (डॉ) जी एस लांबा, वीएसएम (सेवानिवृत्त), अकादमिक डीन अकाल विश्वविद्यालय से भी मुलाकात की।


 श्री शौकत अहमद पारे, आईएएस, उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट, बठिंडा ने भी अकाल विश्वविद्यालय के परिसर में यूनिट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और सभी कैडेटों सैकैंड आफीसर व मीडिया इंचार्ज आदित्य प्रकाश शुक्ला को नेक काम में उनकी भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप जहां देश के प्रति एक नया जजबा पैदा करते हैं व सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाते हैं। उन्होंने इस कैंप के लिए प्रबंधकों की सराहना भी की। 



मंगलवार, 5 जुलाई 2022

वेदांता ने विभव अग्रवाल को सीईओ पावर और टीएसपीएल सीईओ की जिम्मेवारी सौंपी

बठिंडा: वेदांता लिमिटेड- भारत की अग्रणी विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी ने विभव अग्रवाल को सीईओ- पावर नियुक्त किया है। वह 1 जुलाई 2022 से सीईओ और डब्ल्यूटीडी, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) का पदभार भी ग्रहण करेंगे। उनके पास मुख्य रूप से समूह के बिजली पोर्टफोलियो और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बिजली उत्पादन के विस्तार की ज़िम्मेदारी होगी। उनकी भूमिका में पारंपरिक बिजली और स्वच्छ ऊर्जा में विश्व स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पावर का निर्माण, बेंचमार्क प्रथाओं को लागू करना और दक्षता और सभी बिजली उत्पादन इकाइयों में सबसे कम लागत हासिल करना शामिल होगी। श्री अग्रवाल रतन इंडिया पावर लिमिटेड से वेदांता लिमिटेड में शामिल हुए हैं, जहां वे प्रबंध निदेशक के पद पर थे। पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 22 वर्षों के समृद्ध अनुभव के साथवह रणनीति, नियामक मामलों, पॉलिसी एडवोकेसी, वित्तपोषण, एम एंड ए, कानूनी, वाणिज्यिक,संचालन, परियोजना प्रबंधन, कॉर्पोरेट मामलों और प्रतिभा प्रबंधन में माहिर हैं। उन्होंने एनआईटीवारंगलसे बी. टेक, एनआईटीआईई मुंबई से एमबीए और नेतृत्व एवं सामान्य प्रबंधन में आईएसबी हैदराबाद से प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। 




शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

जुझार सिंह नगर में अवैध कब्जा करने वालों को पुलिस संरक्षण का लगाया आरोप ,एसएसपी बठिंडा को दी शिकायत , SP(D) ने शुरू की जांच

बठिंडा.  मेन परिंदा रोड बठिंडा वासी एक व्यक्ति ने राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी व जिले के एसएसपी बठिंडा को शिकायत भेजकर जुझार सिंह नगर में पुस्तैनी जमीन में अवैध तौर पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की है। इसमें आरोप लगाया है कि थाना कैंट पुलिस की तरफ से मामले में कब्जा करने वाले लोगों के बयान पर झूठा मामला दर्ज किया है व इसमें एसएसपी बठिंडा की तरफ से जांच के आदेश देने के बावजूद किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं की जा रही है।  गुरसेवक सिंह वासी मेन परिंदा रोड बठिंडा ने बताया कि एक साजिश के तहत थाना कैट पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत देकर उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनका प्लाट 395 मरबा गज गली नंबर तीन जुझार सिंह नगर पति महिणा बठिंडा में स्थित है। यह प्लाट उनका पुस्तैनी है व इसमें परिवारिक कब्जा है। इसका बकायदा रैवन्यू रिकार्ड में भी लिखित है। इसमें गत 22 जून 2022 को प्लाट की दीवार पर लगा घर के पत्ते का बोर्ड किसी अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया। व इसमें अपनी फ्लैक्स लगा दी जिसमें कहा गया है कि इस प्लाट पर बैंक का लोन है व इसे खरीद विक्री नहीं कर सकते हैं। इसके नीचे एक मोबाइल नंबर भी लिखा गया है।  मोबाइल फोन पर संपर्क करने पर उन्हें धमकिया दी जा रही है। वही दोपहर के समय प्लाट के पडोस से एक जानकार का फोन आया कि प्लाट में करीब पांच लोगों ने दीवार गिरा दी है व कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में गुरसेवक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना भी दी है। वही उसके पिता जगसीर सिंह व छोटे भाई के नाम पर उक्त प्लाट है। उक्त दोनों जब प्लाट में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की जानकारी वकील बिक्कर सिंह अहलुवालिया के माध्यम से एसएसपी बठिंडा को संपर्क किया व लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व उनके जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की है। वही जिला पुलिस कप्तान से उन पर दर्ज झूठे मामले को रद्द करने की मांग की है। वही एसएसपी बठिंडा ने मामले की जांच एसपी डी को सौंप दी है। वही शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस जांच के बावजूद थाना कैंट पुलिस मामले में आरोपियों पर किसी तरह की कारर्वाई करने व कब्जा छुड़वाने की बजाय संरक्षण दे रही है।   उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री  भगवंत मान से मामले में हस्तक्षेप करने पर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग  रखी है। 



खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE