प्रशासन को नहीं लगी भनक
भगता भाईका : शहीद किरनजीत कौर ईजीएस/एआइई अध्यापक एक्शन कमेटी की
ओर से शहर के मुख्य चौक में एक घंटा जाम लगाकर सांसद हरसिमरत कौर बादल और
शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका का पुतला जलाया गया। 1 एक्शन कमेटी ने
धरने की ऐसी योजना बनाई कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। पंफलेट बांटने
का बहाना कर चंद मिनट में शहर का मुख्य चौक जाम कर प्रशासन के होश उड़ा
दिए। इस धरने को संबोधित करते हुए अध्यापक नेताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप
लगाया कि वह एक दशक से उनका शोषण कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने
स्कूल में न जा सकने वाले बच्चों को घरों, होटलों, भट्ठों आदि से ढूंढ-ढूंढ
कर शिक्षा दी। पर अब सरकार उन्हें रेगुलर करने और पूरा ग्रेड देने के अपने
वायदे से मुकर रही है। उन्होंने बताया कि यूनियन की 11 सदस्य एक माह से
कड़ाके की सर्दी में गांव चीमा में पानी की टंकी पर बैठकर अपना रोष
प्रदर्शन कर रही हैं, पर सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 1
उन्होंने कहा कि अब उनके सब्र का प्याला भर चुका है और वह अपने संघर्ष को
और तीखा करने के लिए मजबूर हैं और जिसकी आज उन्होंने भगता भाईका से शुरूआत
की है। एक्शन कमेटी नेता वीरपाल कौर सिधाना और अवतार सिंह ने एलान किया कि
अगर पंजाब सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान न दिया तो वह पूरे पंजाब में
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और शिक्षा मंत्री सिकंदर
सिंह मलूका के पुतले फूंके जाएंगे और उनके कार्यक्रमों का घेराव भी करेंगे।
1उन्होंने सांसद हरसिमरत कौर द्वारा चलाई मुहिम नन्हीं छांव को महज ड्रामा
करार देते हुए कहा कि महिलाओं की हितैशी कहलाने वाली बीबी बादल के राज में
आज लड़कियों को सड़कों पर उतर कर धरने-प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीबी बादल ने आज जक किसी भी धरने में जाकर महिलाओं
के हक के बारे में बयान नहीं दिया। कमेटी नेताओं ने कहा कि वह जल्द ही हलका
रामपुरा फूल में अघोषित प्रदर्शन कर सरकार के नाक में दम कर देंगे। 1धरना
स्थल पर पहुंचे डीएसपी हरिंदर सिंह व एसएचओ मनोज कुमार ने मांग पत्र
प्राप्त कर प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया।संवाद सहयोगी, भगता भाईका :
शहीद किरनजीत कौर ईजीएस/एआइई अध्यापक एक्शन कमेटी की ओर से शहर के मुख्य
चौक में एक घंटा जाम लगाकर सांसद हरसिमरत कौर बादल और शिक्षा मंत्री सिकंदर
सिंह मलूका का पुतला जलाया गया। 1 एक्शन कमेटी ने धरने की ऐसी योजना बनाई
कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। पंफलेट बांटने का बहाना कर चंद मिनट
में शहर का मुख्य चौक जाम कर प्रशासन के होश उड़ा दिए। इस धरने को संबोधित
करते हुए अध्यापक नेताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह एक दशक से
उनका शोषण कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्कूल में न जा सकने वाले
बच्चों को घरों, होटलों, भट्ठों आदि से ढूंढ-ढूंढ कर शिक्षा दी। पर अब
सरकार उन्हें रेगुलर करने और पूरा ग्रेड देने के अपने वायदे से मुकर रही
है। उन्होंने बताया कि यूनियन की 11 सदस्य एक माह से कड़ाके की सर्दी में
गांव चीमा में पानी की टंकी पर बैठकर अपना रोष प्रदर्शन कर रही हैं, पर
सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 1 उन्होंने कहा कि अब
उनके सब्र का प्याला भर चुका है और वह अपने संघर्ष को और तीखा करने के लिए
मजबूर हैं और जिसकी आज उन्होंने भगता भाईका से शुरूआत की है। एक्शन कमेटी
नेता वीरपाल कौर सिधाना और अवतार सिंह ने एलान किया कि अगर पंजाब सरकार ने
उनकी मांगों की ओर ध्यान न दिया तो वह पूरे पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश
सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के पुतले
फूंके जाएंगे और उनके कार्यक्रमों का घेराव भी करेंगे। 1उन्होंने सांसद
हरसिमरत कौर द्वारा चलाई मुहिम नन्हीं छांव को महज ड्रामा करार देते हुए
कहा कि महिलाओं की हितैशी कहलाने वाली बीबी बादल के राज में आज लड़कियों को
सड़कों पर उतर कर धरने-प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि
बीबी बादल ने आज जक किसी भी धरने में जाकर महिलाओं के हक के बारे में बयान
नहीं दिया। कमेटी नेताओं ने कहा कि वह जल्द ही हलका रामपुरा फूल में
अघोषित प्रदर्शन कर सरकार के नाक में दम कर देंगे। 1धरना स्थल पर पहुंचे
डीएसपी हरिंदर सिंह व एसएचओ मनोज कुमार ने मांग पत्र प्राप्त कर प्रशासन तक
पहुंचाने का भरोसा दिया।
|
|
|
|
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें