-प्रतिदिन 10 से 15 जानवरों की भूख व प्यास से हो रही मौत, मरे जानवरों को नहीं उठाने से फैल रही बीमारियां
-समाज सेवी संस्थाएं जिला प्रशासन को मिलकर स्थिति में सुधार की कर चुके हैं कई बार मांग पर नहीं हो रही स्थिति में सुधार
बठिंडा . नगर निगन व जिला प्रशासन की देखरेख में चल रही हररायपुर गोशाला में दो करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने के बावजूद लावारिस जानवरों की देखभाल नहीं हो पा रही है। इस गौशाला में एक तरफ नगर निगम शहर के लावारिस जानवरों को पकड़कर भेज रहा है वही आए दिन भूख व प्यास से ग्रस्त जानवरों की मौत हो रही है। हालात यह है कि इस बारे में शहर की समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से कई बार जिला प्रशासन को गौशाला की बदहाल स्थिति के बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन जमीनी स्तर पर गायों के मरने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। अब तो समाज सेवी संस्थाओं ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए है कि जब शहर के लोग हर साल तीन करोड़ रुपए से अधिक का काउ सेस टैक्स के तौर पर प्रशासन व नगर निगम को दे रहा है। इसके बावजूद गौशाला में पशुधन सुरक्षित नहीं है।गौशाला के निर्माण से लेकर 15गौशाला के निर्माण से लेकर 1500 के करीब जानवर इन गोशाला में मर चुके हैं जबकि पिछले तीन माह में तीन सौ से अधिक जानवर दम तोड़ चुके हैं व अभी भी भूख व प्यास के कारण बीमार होकर प्रतिदिन 10 से 16 जानवरों की मौत हो रही है। इस बारे में समाज सेवी संजीव सिंगला ने 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक के तीन दिन गौशाला का दौरा अपनी टीम के साथ किया तो वहा की बदहाल स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौशाला में करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद जानवरों को हरा चारा व तूड़ी वहां की जरूरत से काफी कम मात्रा में दिया जा रहा है। वही जनवरों को देने के लिए नमक भी नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि जो जानवर मर रहे हैं उन्हें पास के खाली स्थान पर फैंक दिया जाता है जिससे आसपास बदबू मार रही है व प्रदूषण के कारण दूसरे जानवर भी बीमार होकर मर रहे हैं। बदबू व गंदगी के कारण गायों की सेवा करने वाले लोग भी वहां जाने से कतराने लगे हैं। गोशाला पूरी तरह से मरे जानवरों की हड्डियों से भरी पड़ी है। वहां रखे जानवरों के लिए डाक्टर की व्यवस्था नहीं की जा रही है जो जानवर पड़े हैं उनके पेट फूल रहे हैं व चमड़ी गलने लगी है। इसके चलते जानवरों के मरने का सिलसिला लगातार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment