-घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में करवाना पड़ा दाखिल, पुलिस ने लगाए आरोपों को बताया बेबुनियाद
-गांव में गली को लेकर हुए झगड़े में जांच के लिए गई थी बलुआना पुलिस
बठिंडा. बलुआना में रहने वाले एक फौजी ने पुलिस पर उसे व उसकी पत्नी के साथ बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी गर्भवती पत्नी के साथ धक्कामुक्की की जिससे वह घायल हो गई व उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा है। वहू पुलिस ने इस मामले में लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताते कहा कि फौजी ने नशे की हालत में पुलिस के साथ धक्का मुकी की है जबकि पुलिस एक झगड़े की जांच के लिए गांव में गई थी।
अस्पताल में उपचाराधीन गांव बल्लुआणा की रहने वाली महिला के फौजी पति कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी ड्यूटी जालंधर में है, लेकिन वह अब 40 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। गांव में गालियां पक्की होने के कारण मोहल्ले के कुछ घरों का आपस में विवाद चल रहा है। जिसका बाद में पंचायती समझौता भी हो गया था।कुलदीप सिंह के मुताबिक रविवार की देर शाम को गांव बल्लुआणा पुलिस चौंकी इंचार्ज जसपाल सिंह पुलिस टीम समेत उसके घर आए और गली पक्की होने संबंधी हुए झगड़े के बारे में पूछताछ करने लगे। पीड़िता ने बताया कि जब उसने चौकी इंचार्ज को बताया कि उसका इस विवाद के साथ कोई लेन देन नहीं है, तो पुलिस ने बेवजह उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। कुलदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी रीना कौर जोकि छह माह की गर्भवती है, उसने उसका बीच बचाव करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की। जिसके कारण उसकी पत्नी जमीन पर गिरकर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
उधर, एसआई जसपाल सिंह का कहना है कि गांव बल्लुआणा में कुछ घरों का आपस में झगड़ा हुआ था। रविवार रात को सूचना मिलने के बाद वह मामले की जांच करने के लिए गए थे। जब वह मौके पर पहुंचे, तो फौजी कुलदीप सिंह ने शराबी हालत में पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह की पत्नी द्वारा लगाएं जा रहे सभी आरोपित बेबुनाद है। पुलिस टीम ने महिला के साथ कोई भी धक्का मुक्की नहीं की है।
No comments:
Post a Comment