मलोट(मुक्तसर). स्थानीय शहर की गुरु नानक नगरी की एक विवाहिता महिला ने जहरीली वस्तू निगलकर खुदकुशी कर ली मृतका 18 साल की बेटी व 15 साल के बेटे की मां थी जिसके स्थानीय एक नौजवान से गत तीन सालों से अवैध संबंध थे। नौजवान का रविवार को विवाह था जिसने महिला के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी, परंतु नौजवान के विवाह को लेकर महिला परेशान थी, जिसके कारण उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर प्रेमी के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज करके लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दी है।
बेटी बोली...मां को गलत काम करने से मना किया तो धमकाकर चुप करवाया
मलाेट के वार्ड नंबर 23 की गुरु नानक नगरी निवासी 36 वर्षीय महिला सुमन सोनी पत्नी राज कुमार सोनी की खुदकुशी के मामले में बेटी नैनसी ने पुलिस के पास दर्ज करवाए बयानों में आरोप लगाया कि उसके पिता के दोस्त दविंदर सिंह उर्फ लवली पुत्र गुरदीप सिंह वासी गुरु नानक नगरी मलोट का उनके घर आना जाना था, उसका पिता कुमार काम पर चला जाता था तो पीछे से दविंदर सिंह लवली उनके घर आ जाता था। यह सिलसिला गत तीन सालों से चल रहा था। दोनों के बीच संबंध बन गए थे, जिससे वह अपनी मां को अक्सर ही रोकती थी, परंतु उसे धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता था।
जिसके कारण दविंदर सिंह लवली का आना जाना लगातार जारी रहा, कुछ दिन पहले दविंदर के घरवालों ने उसका विवाह करने की बात उसकी मां सुमन को पता चली तो सुमन ने दविंदर को विवाह करवाने से मना किया तो दविंदर सिंह ने विवाह न करवाने का वादा किया। इस दौरान उसकी मां सुमन सोनी को पता चला कि रविवार को दविंदर सिंह का विवाह है। उसकी मां ने जहरीली दवाई पी ली और उसकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि उक्त बयानों के आधार पर दविंदर सिंह उर्फ लवल पुत्र गुरदीप सिंह वासी मलोट के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment