बठिडा : सियासी पहुंच के कारण ग्रीन सिटी परिवार हत्याकांड में बठिडा पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। सिर्फ चार लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन बाकी के पांच आरोपित पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। कांग्रेस नेता संजय जिदल बाबी की लोकेशन पता चलने के बावजूद भी उसको पुलिस पकड़ नहीं पाई।
22 अक्टूबर, 2020 को बठिडा की ग्रीन सिटी फेज टू में ट्रेडिग बिजनेस में लाखों रुपये का घाटा होने से परेशान 41 वर्षीय व्यापारी दविदर गर्ग ने 38 वर्षीय पत्नी मीना गर्ग, 14 वर्षीय बेटे आरूष गर्ग व 10 वर्षीय बेटी मुस्कान गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद ख्रुदकुशी कर ली थी। दविदर ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने एक महिला समेत नौ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया था। जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे गए है, वह सभी उसके साथ ट्रेडिग बिजनेस में जुड़े हुए थे। थाना कैंट पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर एक महिला समेत कुल नौ लोगों पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया था। इनमें से बठिडा पुलिस ने सिर्फ चार लोगों मनजिदर सिंह धालीवाल, प्रवीन बंसल, अशोक कुमार व मनी बंसल को ही गिरफ्तार किया। पांच आरोपित संजय जिदल बाबी, अभिषेक जोहरी, राजू कोहिनूर, अमन कोहेनूर, बब्बू कालड़ा अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पहले परिवार को पकड़ा, फिर छोड़ा कांग्रेस नेता संजय जिदल बाबी की लोकेशन शिमला की आ जाने के बाद पुलिस ने उसके स्वजनों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद बड़े कद के कांग्रेस नेता की सिफारिश पर उनको छोड़ दिया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि बाबी को पकड़ना है तो पकड़ लें लेकिन उनके परिवार को परेशान न करें।
हमारे लिए सिर्फ आरोपित हैं
हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और छापेमारी जारी है। बहुत जल्द बाकी के सभी आरोपित पुलिस की पकड़ में होंगे। कोई नेता हो या न हो, इस से कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारे लिए तो वह सिर्फ आरोपित ही हैं।
-भुपिद्रजीत सिंह विर्क, एसएसपी, बठिडा
No comments:
Post a Comment