-बुधवार को पांच सेंटरों में लगवाई 240 सेहतकर्मियों ने वैक्सीन
बठिंडा. जिले में बुधवार को 240 कोरोना से लड़ने वाले सेहत कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें सर्वाधिक 79-79 कर्मियों को मैक्स अस्पताल व दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट में वैक्सीन लगाई गई जबकि एम्स में 44, रामपुरा फूल हेल्थ सेंटर में 20 आदेश में 18 लोगों को वैक्सीनेशन की गई। इससे पहले सोमवार को एम्स अस्पताल समेत 4 सरकारी और 3 प्राइवेट सेशन सेंटरों पर 216 सेहत कर्मचारियों की वैक्सीनेशन की गई थी। इस तरह से पिछले 9 दिन में जिले में 1639 लोगों को इस मुहिम में शामिल किया गया है। इसमें सबसे बड़ी राहत वाली बात यह है कि जिन लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई वह सभी सेहतमंद है व उन्हें किसी तरह की समस्या टीकाकरण के बाद नहीं आई है। जिले में अब तक 1639 हेल्थ वर्करों को टीके लगाए है, अभी 9118 हेल्थ वर्कर शेष है। कोरोना वैक्सीन इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि जिले में कोरोना ने पिछले 9 माह में अपना असर दिखाया है यहां 219 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 12 हजार 156 से अधिक हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर्ड करवाया है। बठिंडा में अभी डॉक्टर ही सबसे ज्यादा टीका लगवा रहे हैं। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर वैक्सीन लगवा रहे हैं। जबकि सरकारी अस्पताल के हेल्थ वर्कर अभी भी पीछे हैं। विभाग के लिए बड़ी समस्या है कि आशा वर्कर, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर व पैरामेडिकल स्टाफ है। यह पक्का करने की मांग रख रहे हैं। जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने अपील की कि वैक्सीनेशन के लिए मैसेज मिलते ही हेल्थ वर्कर बिना किसी डर के सेशन सेंटर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पहुंचकर टीकाकरण करवाएं। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा काफी संख्या में डाक्टर व हेल्थ वर्कर इसे लगवा चुके हैं।
फोटो सहित-कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सेहत कर्मी विजय का चिन्ह बनाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील करते।
No comments:
Post a Comment