बठिंडा. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कडी सुरक्षा के बीच शिव सेना पंजाब की तरफ से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। शिवसेना पंजाब के राष्ट्रिय प्रधान योगेश बातिश ने बताया की गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवसेना पंजाब के द्वारा एक तिरंगा रैली निकली गई। जैसा की पंजाब का माहौल काफी तनावपूर्ण चल रहा है मगर शिवसेना पंजाब ने फिर भी शांतिमय तरीके से तिरंगा रैली का आयोजन किया और बठिंडा पुलिस के द्वारा बहुत ही सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये गए ताकि किसी भी तरह की कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की अनहोनी घटना को अंजाम न दे सके। कड़ी सुरक्षा के बीच तिरंगा रैली निकालकर शिवसेना पंजाब के ऑफिस के बाहर तिरंगा झंडा लहराकर झंडे को सलामी दी । साथ ही उन्होंने बताया की पार्टी के सलाहकार सतिंदर कुमार को पहले पुलिस के द्वारा घर में ही नजरबन्द किया गया बाद में कड़ी सुरक्षा के दौरान ऑफिस ले जाया गया। जहां पर उन्होंने तिरंगे झंडे को सलामी दी और रैली में हिस्सा लिया। इस मौके पर उपप्रधान अंकुर गर्ग ने कहा की शिवसेना पंजाब ने कभी भी शांति भंग करने की कोशिस नहीं की। आज भी बड़ी ही शांतिमय तरीके से रैली को निकला गया। शिवसेना पंजाब हमेशा से ही अमनशांति का प्रतीक रही है अगर कोई शरारती अंसर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिस करेगा उसे बिलकुल भी नही बख्शा जायेगा। इस मौके पर शिवसेना पंजाब से उपप्रधान अंकुर गर्ग , जिला प्रधान विक्रम वर्मा ,सोनू कुमार ,गुलशन लाड्डी,संजीव कुमार (बॉबी जोफन),राहुल मेहता,अजय कुमार ,कुणाल खन्ना ,अंकुश कुमार ,विजय कुमार कृष मेहता जतिन बंसल आदि शिवसैनिक इक्क्ठे हुए और तिरंगे को सलामी दी।
फोटो सहित-शहर में अमन शांति के लिए तिरंगा रैली निकालते शिव सेना पंजाब के पदाधिकारी व वर्कर।
No comments:
Post a Comment