फाइल फोटो-
बठिंडा. सोमवार शाम को सिविल अस्पताल बठिंडा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल के आप्रेशन थिएटर के समीप बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। आग का धुंआ निकालता देख अस्पताल के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अस्पताल प्रबधकों व फायर बिग्रेड को दी, जबकि कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे आग बुझाओं यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। इस दौरान दमकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि आग स्टोर रूम में पड़े खराब सामान में लगी थी, जिसके कारण कोई जानी-माली नुक्सान नहीं हुआ है। राहत वाली बात यह रही है कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अगर आग की लपेटे बढ़ जाती, तो पूरे अस्पताल का काफी नुक्सान हो सकता था, चूकिं जिस स्टोर में आग लगी थी, उसके ठीक ऊपर सार्जिकल वार्ड है, जबकि उसके पीछे आप्रेशन थिएटर है। इसके अलावा पीने वाले पानी का आरओ प्लांट के अलावा बिजली सप्लाई वाला कमरा भी बिल्कुल साथ ही था। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
No comments:
Post a Comment