लुधियाना। पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन (पीएसपीसीएल) की ओर से बिजली के दामों में आठ प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने के एलान ने इंडस्ट्री की नींद उड़ा दी है। अगर बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जाती है, तो इंडस्ट्री के लिए आने वाले समय में पंजाब में उद्योग चलाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। उद्यमियों ने इस बढ़ोतरी का सख्त विरोध करने की घोषणा की है।
उद्यमियों ने कहा कि पहले ही पंजाब में देशभर में सबसे महंगी बिजली मिल रही है। ऐसे में एक बार फिर कोविड के बाद आठ प्रतिशत दाम बढ़ाकर इंडस्ट्री को बड़ा झटका देने की योजना है। इंडस्ट्री ने इसका सख्त विरोध कर सरकार को कारखानों का चाबियां तक देने की बात कही है। वहीं व्यापारियों ने भी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले इसको लेकर लड़ीवार संघर्ष और दुकानों के बाहर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है।
इंडस्ट्री कोविड के चलते इंडस्ट्री काे नुकसान
यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यू्फेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला के मुताबिक इस समय इंडस्ट्री कोविड के चलते पहले ही भारी नुकसान में है और कच्चे माल की उपलब्धता न होने के चलते प्रोडक्शन प्रभावित हो रही है। ऐसे में लागत मूल्य बढ़ने से इंडस्ट्री को उत्पादों की बिक्री करना मुश्किल हो रहा है। अब अगर बिजली के दामों में आठ प्रतिशत का इजाफा होता है, तो इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
इंडस्ट्री को राहत दे सरकार
फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फिको) के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि यह समय इंडस्ट्री को राहत देने का है। ऐसे में पांच रुपए बिजली के वायदे को पूरा करना चाहिए। जबकि सरकार आने के बाद कई बार दामों में इजाफा हो चुका है और अब फिर बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। इंडस्ट्री इसका सख्त विरोध करेगी, सरकार को इस बढ़ोतरी की सिफारिश को रद्द करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment