बठिंडा। शहर की तीन वाइन कंपनियों से पिछले 4 सालों में 70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिकवर न करने के मामले में पंजाब सरकार की ओर से जांच शुरू कर दी है। आरटीआई के तहत उक्त खुलासा करने वाले आरटीआई एवं हिंदू एक्टिविस्ट संदीप पाठक ने मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पंजाब को शिकायत भेजी थी। पंजाब सरकार ने उक्त मामले की जांच एडीशनल चीफ सेक्रेटरी ए वेणु प्रसाद को सौंप दी है। आरटीआई एवं हिंदू एक्टिविस्ट संदीप पाठक ने बताया कि ईमेल के जरिए उनको पंजाब सरकार की ओर से जानकारी मिली है कि उनकी शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संदीप कुमार पाठक ने एक्साइज विभाग की ओर से स्टेट रिवेन्यू लोस के संबंध में मांगी गई जानकारी के अनुसार गगन वाइन एंड फाइनेंसर लिमिटेड शराब कंपनी के पास 2016 में 17 का 23 करोड 83 लाख 82324 रुपे का रेवेन्यू बाकी है। इसके एकम वाइन कंपनी के पास सरकार और एक्साइज विभाग का 24 करोड़ 33 लाख 21059 स्टेट रिवेन्यू रिकवरी होना बाकी है। वही एडवांस वाइंस कंपनी की तरफ पंजाब सरकार का 20 करोड़ 33 लाख 66395 रुपए स्टेट रिवेन्यू के रिकवर होने बाकी हैं। पंजाब सरकार व एक्साइज डिपार्टमेंट पिछले 4 सालों में इन शराब कंपनियों से एक भी पैसा रिकवर करने में नाकाम रहा है। ।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें