एसएसपी को दी गई शिकायत में राजेश भास्कर, राजेश रायकवार, वीरेंद्र रायकवार ने बतया कि वर्ष 2010 में विधायक प्रीतम कोटभाई ने ग्वालियर, आगरा, झांसी, मुरैना में आकर उन जैसे अनेक लोगों के साथ बैठक की। विधायक ने अपनी कंपनियों जीसीए मार्केटिंग, गंगा-कावेरी, जीसी डेयरी, फोना गुड च्वाइस और किसान विकास सेवा के बारे में बताते हुए लोगों से कहा कि पैसा लगाने से कुछ ही समय में दोगुना हो जाता है। इस पर वह प्रीतम कोटभाई के झांसे में आ गए और अपनी जमीन और घर बेचकर दोस्तों, रिश्तेदारों के करीब दो करोड़ रुपये कोटभाई की विभिन्न कंपनियों में लगा दिए। जब उन्होंने कुछ समय बाद कोटभाई से अपनी रकम मांगी तो उन्होंने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि विधायक पर पहले भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके है। पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि छह मार्च को वह जब विधायक प्रीतम कोटभाई से गांव कोटभाई स्थित उनके फार्म हाउस पर मिले तो उन्होंने हमारे पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और हम तीनों को धमकी दी कि अगर पंजाब या बठिंडा में कहीं दिखाई भी दिए तो जान से मरवा दिए जाओगे।
इस संबंध में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई का पक्ष
जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने पर लगे आरोपों के बारे में
सुनते ही कहा कि वो थोड़ी देर में बात करेंगे। इसके बाद विधायक ने फोन काट दिया। एसएसपी
भूपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि उनके पास विधायक कोटभाई के खिलाफ शिकायत
पहुंची है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नई बस्ती में युवती का मोबाइल फोन छीना
बठिंडा। मंगलवार देर रात को नई बस्ती में एक एक्टिवा में सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। युवती ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। युवती नैनसी ने बताया कि वो गली नंबर 2 में अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी कि इस दौरान पीछे से एक एक्टिवा में सवार होकर आए दो युवक उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन देर रात तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही
No comments:
Post a Comment