बठिंडा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बठिंडा ने 21 डाक्टरों का पैनल बनाया है। यह डाक्टर कोविड से संक्रमित लेबल एक के होमआइसोलेट मरीजों को निशुल्क टेलीफोनिक कंसल्ट सर्विस प्रदान करेंगे। आईएमए ने इस संबंध में एक पत्र डिप्टी कमिश्नर बठिंडा, सिविल सर्जन बठिंडा को भी जारी किया है। इसमें डाक्टरों के नाम व उनके फोन नंबर दिए है। वही प्रस्ताव दिया है कि प्रशासन उक्त सभी डाक्टरों के नंबर प्रभावित लेवल वन मरीजों को दे सकता है व जरूरत पड़ने पर वह इन डाक्टरों से किसी भी तरह की मेडिकल समस्या के संबंध में जानकारी व सलाह हासिल कर सकते हैं। आईएमए के जिला प्रधान डा. विकास छाबड़ा के अनुसार पैनल में डा. अशोक गोयल, डा. रकिंदर सिंह, डा. केके नोहरिया, डा. केके बजाज, डा. अतिन गुप्ता, डा. सतीश जिंदल, डा. मनु गुप्ता, डा. हर्षप्रीत नागपाल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. रिपुदमन कालरा, डा. रोहित बांसल, डा. अनुज बांसल, डा. अमित तनेजा, डा. अश्वनी मित्तल, डा. रविंदर महेश्वरी, डा. परमजीत मित्तल, डा. ग्रेस बुद्धिराजा, डा. एसके वर्मा, डा. आरके मदान, डा. अलपना बडियाल, डा. सुरभी गुप्ता शमिल है। आईएमए प्रधान डा. विकास छाबड़ा, सचिव डा.रविकांत गुप्ता, उपप्रधान डा. सौरभ गुप्ता, डा. परनीत सिद्धू, डा. रिमाशु बांसल, सहसचिव डा. अमित अग्रवाल, डा. अश्वनी गोयल व डा. कवलजीत सिंह कौड़ा व अन्य सदस्यों की बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन ने कोविड को लेकर घरों में आइसोलेट होने वाले लेबल वन के मरीजों की देखरेख के लिए प्राइवेट अस्पतालों के माहिर डाक्टरों की जरूरत है। उक्त डाक्टर घरों में एकांतवास में बैठे मरीजों से संपर्क कर उनकी मेडिकली समस्याओं का निदान करेंगे। डीसी के आग्रह पर आईएएम ने डाक्टरों का उक्त पैनल बनाकर उनके नाम जिला व सेहत अधिकारियों के पास भेज दिए है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
12 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें