बठिंडा. जिला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उलंघन कर बाहर घूमने वाले चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया। इसमें आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। कोतवाली पुलिस के होलदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि विकास सिंह वासी हरबंस नगर बठिंडागोल डिग्गी माल रोड के पास रात को लगे कर्फ्यू के दौरान घूमते गिरफ्तार किया गया। वही कोतवाली पुलिस के ही होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि अखिलेश कुमार वासी परसराम नगर बठिंडा को बस स्टेंड बठिंडा के पास रात के समय घूमते गिरफ्तार किया गया। वही कोतवाली पुलिस के ही सहायक थानेदार तारा सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह, परमिंदर सिंह वासी पावर हाउस रोड बठिंडा को नाइट कर्फ्यू के दौरान फायर ब्रिग्रेड चौक बठिंडा के पास गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
अवैध शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें दो लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार फरविंदर सिंह ने बताया कि राज सिंह वासी भैणी को गांव में ही सवा नौ बोतल अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि ज्ञान सिंह वासी चाउंके को भी गांव में सवा नौ बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि अमरिंक सिंह वासी बालियावाली को 100 लीटर लाहन के साथ बालियावाली के पास से गिरफ्तार किया गया है।
तेज रफ्तार वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर किया घायल
बठिंडा. एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने मोटरसाइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में नथाना पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास सुरजीत कौर वासी लहरा सोधा ने शिकायत दी कि उसका पति चानन सिंह उम्र करीब 48 साल अपने मोटरसाइकिल पर लहरा मुहब्बत के पास जा रहा था कि इसी दौरान पीछे से ब्लैरो गाड़ी जिसे दविंदर सिंह वासी जौपुर राजस्थान चला रहा था ने टक्कर मारी जिससे चानन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment