बठिंडा. जिले में कोरोना केसों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। वही मृतकों की तादाद भी बढ़ने लगी है। मृतकों में ज्यादातर लोग 55 साल से ऊपर के हैं। मंगलवार को कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई जबकि 61 नए पोजटिव केस सामने आए है। इस तरह से अब तक 284 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि जिले में अभी भी 1336 केस एक्टिव है।
जानकारी अनुसार आदेश अस्पताल भुच्चो रोड में कोरोना पॉजिटिव मदन लाल पुत्र हरी राम उम्र 82 साल की मौत हो गई। वह 27 मार्च को कोरोना पाजिटिव आए थे व हालत ज्यादा खराब होने व सास में लगातार दिक्कत के चलते उनहें आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 5 अप्रैल की देर सांय कोरोना पॉजिटिव के कारण उनकी मौत हो गई। इसी तरह आशा रानी पत्नी जगननाथ उम्र 74 वर्ष निवासी मलोट जिला मुक्तसर की मौत हुई है। उन्हें कोरोना पाजिटिव आने के कारण एक अप्रैल को नामदेव रोड पर स्थिति सत्यम हार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। हालात बिगड़ने के कारण 6 अप्रैल की सुबह आशा रानी की कोरोना के उपचार दौरान मौत हो गई। इसके इलावा गवर्नमैंट राजेंद्र अस्पताल पटियाला में धर्म सिंह पुत्र निरजंन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रायेखाना तहसील मौड़ की मौत हुई है। उन्हें एक अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। तीनो मृतकों की प्रशासन द्वारा सूचना देने पर मानवता की सेवा को समर्पित सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, संदीप गिल, सिमर गिल, सुमीत ढींगरा व गौतम गोयल ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में संबंधित शमशान भूमि में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। बाद में सहारा टीम द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास की गई।
वही जिले में नए कोरोना पोजटिव केसों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन रेपिड व फरीदकोट कोविड सेंटर में भेजे सैंपलों की रिपोर्ट देखे तो पिछले एक सप्ताह से 125 से 150 मरीज औसतन प्रतिदिन आ रहे हैं। मंगलवार को भी कोविड जांच सेंटर फरीदकोट की तरफ से जारी रिपोर्ट में 61 लोगों के पोजटिव होने की पुष्टी हुई है जबकि 156 लोगों के सैंपल नेगटिव व एक सैंपल संदिग्ध मिला है। इसमें सर्वाधिक 8 केस रामा मंडी, तलवंडी में पांच, कैंट क्षत्र में 6 केस मिले। वही जीजीएस स्कूल में तीन, माडल टाउन फेस तीन में तीन, रामसर स्थित एवरीग्रीन होटल में दो, भुच्चो खुर्द में दो, स्पेशल जेल में दो, गांव सेमा में एक, आदेश मेडिकल अस्पताल में एक, रामपुरा फूल में एक, पक्का कला में एक, तिलोका पट्टी में एक, सिंगपुरा में एक, नरुआना रोड में एक, बेअंत नगर में एक, बीबी वाला रोड में एक धोबियाना बस्ती में दो, जोगी नगर में एक, लाल सिंह बस्ती में एक, गणपति एक्लेव में एक, ढिल्लो कालोनी में एक, अजीत रोड में एक, एसएएस नगर में एक, पावर हाउस रोड में एक, झंडवाला में एक, बल्ला राम नगर में एक, माता रानी गली में एक, ठंडी सड़क रेलवे कालोनी में एक, माल रोड में एक, सौ फुटी रोड में एक, गोनियाना खुर्द में एक, अमरिक सिंह रोड में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक, जीजीएस नगर में एक, टीचर कालोनी में एक, भाई देसू नगर में एक पोजटिव केस सामने आया है।
No comments:
Post a Comment