बठिंडा. गांव झंडुके में 33 साल के एक युवक का गत दिवस बेरहमी से कत्ल कर सड़क में फैंकने के मामले में अभी तक आरोपी का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में बालियावाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है लेकिन उनके हाथ बड़ा सुराग नहीं लग सका है। मामले में गत दिवस गांव के चौकीदार लीला सिंह ने पुलिस को सूचना दी खि वह गांव झंडुके से गहरी बारा सिंह रोड पर पहरा दे रहा था कि इसी दौरान उसे रास्ते में 33 साल के युवक हरदीप सिंह वासी झंडुके का शव रास्ते में पड़ा मिला। उसके सिर व शरीर में गहरे जख्म थे जिससे प्रतित होता है कि किसी ने उसका बेरहमी से कत्ल कर शव को खेतों के बीच जाते रास्ते में फैंक दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की है वही पुलिस एसआई जसबीर सिंह का कहना है कि उन्हें आरोपी लोगों के संबंध में कुछ सुराग हाथ लगे हैं व जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।
बठिंडा में मच्छी चौक व मौड़ में दड्डा सट्टा व जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 11.500 रु. की नगदी बरामद
बठिंडा. जिल पुलिस ने दो स्थानों में सट्टा लगाते व जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें आरोपी लोगों से 11 हजार 500 रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। पहले मामले में शहर के पावर हाउस रोड स्थित मच्छी चौक में दड्डा सट्टा लगाने वाले दो लोगों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों के पास से मौके पर 8500 रुपए की नगदी बरामद की गई है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार लाभ सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बठिंडा के पावर हाउस रोड के अंत में माडल टाउन से पहले स्थित मच्छी चौक में कुछ लोग दड्डा सट्टा लगाने के नाम पर लोगों से पैसों की वसूली करते हैं व उन्हें पैसे सात गुणा करके देने का झांसा दिया जाता है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दीपक कुमार वासी संगुआना बस्ती बठिंडा व प्रिंस कुमार वासी परसराम नगर को 8500 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह मौड़ पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि सुरज बाबा, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार वासी मौड़ मंडी गांव में जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए है। उक्त लोगों के पास से मौके पर तीन हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है। हालांकि आरोपी लोगों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की धारा नहीं लगी थी जिसके चलते उन्हें मौके पर जमानत पर छोड़ दिया गया है।
स्पीकर के विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक से की मरपीट, घायल कर फरार
बठिंडा. स्पीकर को लेकर हुए विवाद में गांव ढिपाली के एक व्यक्ति को दो लोगों ने मिलकर मरपीट कर घायल कर दिया। फूल पुलिस ने मामले में दो लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास मनसहिज सिंह वासी ढिपाली ने शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसका सहिजदीप सिंह व मग्घर सिंह के साथ बूफर स्पीकरों को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में दोनों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोक लिया व गालीगलोच करने लगे वही जब उसने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस मे केस दर्ज कर लिया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जीप से मनरेगा का काम कर रही महिलाओं को कुचलने वाले जीप चालक पर केस दर्ज
बठिंडा. गत सोमवार को गांव बुर्ज में शेखपुरा सड़क पर काम कर रहे मनरेगा मजदूरों को तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी थी इस हादसे में 4 महिला मजदूर चोटिल हुए हैं जबकि उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मामले में मौड़ पुलिस ने वीरपाल कौर वासी बुर्ज के बयान पर जीप चालक रंजीत सिंह वासी मानसा कलां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल गांव बुर्ज से शेखपुरा सड़क की सफाई के काम में लगे थे। जानकारी अनुसार गांव बुर्ज में सड़क पर सफाई कर रहे मनरेगा मजदूरों को सोमवार दोपहर के समय एक तेज रफ्तार बलाेराे जीप ने टक्कर मार दी, घटना की सूचना मिलने पर सहारा क्लब सदस्य ने जख्मी मजदूरों को तलवंडी साबो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान मनरेगा मजदूर मनजीत कौर (35) पत्नी जगतार सिंह की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस एबुलेंस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस एबुलेंस मौके पर पहुंची। मौड़ पुलिस ने आरोपी चालक को काबू करके वाहन को कब्जे मे ले लिया। चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया। मजदूरों में ज्यादातर महिलाएं थी। घायलों में वीरपाल कौर पत्नी हंसा सिंह, मनजीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह, गुरदास कौर पत्नी बलवीर सिंह आदि शामिल है।
अवैध शराब बना रहे दो लोगों को किया नामजद. एक गिरफ्तार
बठिंडा. गांव दूनेवाला में संगत पुलिस ने अवैध शराब बनाने के साजों सामान के साथ 50 लीटर लाहन जब्त की है इसमें दो लोगों को नामजद किया गया है जिसमें एक की गिरफ्तारी की गई है जबकि दूसरा फरार है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व बलजीत सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी दूनेवाला के यहां पुलिस ने छापामारी कर एक चालू भट्ठी, बोतल अवैध शराब व 50 लीटर लाहन जब्त की है। आरोपी बलजीत सिंह पुत्र बिक्कर सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment