बठिंडा. घरेलु झगड़े में एक व्यक्ति ने हाजीरत्न बठिंडा इलाके में परिजनों से परेशान होकर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या क लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इसमें किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस के पास प्रीतम सिंह वासी आवा बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका साला सुरजीत सिंह उम्र 35 साल वासी हाजीरत्न बठिंडा की पत्नी बलजीत कौर, उसके परिजन जगदीश सिंह व दर्शन कौर उसे मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसी बात को लेकर वह कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इसी परेशानी में गत सांय उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें