फाइल फोटो.
बठिंडा. आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देश में चल रहे इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट के सांय होने वाले मैच में बड़े स्तर पर सट्टा लगाने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में नामदेव रोड में रहने वाले मोहित बांसल ने भी फोन पर विभिन्न लोगों की आईडी बनाकर मैंच में सट्टा लगाने का धंधा शुरू कर रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी की तो आरोपी के पास से फोन पर लगाई गई आईडी, लैपटाप, पांच मोबाइल फोन मौके पर बरामद कर उसके खिलाफ जालसाजी व जुआ एक्ट व गैरकानूनी धंधे की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
नशीले पाउंडर व लाहन की तस्करी करने वाले चह नामजद, पांच गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने नशीले पाउंडर, लाहन सहित छह लोगों को नामजद किया है। इसमें पांच लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि प्रेम पाल सिंह वासी राडोल रुही जिला फिरोजपुर को 30 ग्राम नशीले पाउंडर के साथ स्लीप रोड नजदीक मार्किट लाइट आदेश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। नथाना पुलिस के होलदार हरमिंदर सिंह ने बताया कि सुखमंदर सिंह वासी गांव भैणी से गांव में ही 40 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही नथाना पुलिस के सहायक थानेदार सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह वासी पुहला को गांव पुहला से 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि कर्मजीत कौर वासी भगता भाईका से 50 लीटर बरामद की गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिटी रामपुरा पुलिस के एसआई राजविदर सिंह ने बताया कि नादी सिंह वासी महिराज को 100 लीटर लाहन के साथ महिराज गांव से गिरफ्तार किया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि नछत्तर सिंह वासी गांव चाउंके से 30 लीटर लाहन व भट्टी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया है।
रंजिशन खेत में बीजी फसल चोरी कर मारने की धमकी देने वाले 16 लोग नामजद
बठिंडा. गांव जियोद में रंजिशन खेत में बीजी फसल चोरी करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर रामपुरा पुलिस के पास मलकीत सिंह वासी चोउके ने शिकायत दी कि सुरजीत सिंह, चमकौर सिंह, सौदागर सिंह वासी जियोद, चमकौर सिंह प्रधान वासी धनौला ने 12 अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके खेत में बीजी फसल को चोरी किया व उसे जान से मारने की धमकिया दी। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment