बठिंडा. माइसरखाना में मेला घूमने गए एक युवक को उसके साथियों ने नशे की ओवरडोज दे दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई व मौके पर ही मौत हो गई। मामले में कोटफत्ता पुलिस ने दो व्यक्तियों को नामजद कर एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पास गुरप्रीत सिंह वासी भाई बख्तौर ने शिकायत दी कि परविंदर सिंह वासी भाई बख्तौर, गुरमीत सिंह वासी माइसरखाना उसके भाई हरप्रीत सिंह उम्र 25 साल को जानते थे। आरोपी परविंदर सिंह गत दिनों घऱ आया व उसके भाई हरप्रीत सिंह को माइसरखाना में लगे नवरात्रा मेले में घूमाने के लिए लेकर गया था। इसके बाद अगले दिन उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई का शव माइसरखाना के पास पुल के नीचे से मिली है। जांच में पता चला कि उक्त लोगों ने उसके भाई को ज्यादा मात्रा में चिट्टे का नशा करवा दिया जिससे उसकी मौत हो गई व आरोपी उसे वही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
दहेज प्रताड़ना के केस में पति व ससुर पर दर्ज किया केस
बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दो लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। इसमें हरमनदीप कौर वासी लुलबाई गांव ने शिकायत दी कि उसका विवाद गांव भिंडर खुर्द मोगा में कुछ समय पहले हुआ था। शादी के बाद उसका पति सतनाम सिंह व ससुर अजीत सिंह वासी भिंडर उसे जदहेज कम लाने के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे व और दहेज की मांग करते थे। इसी दौरान उन्होंने दहेज नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद मामले की शिकायत जिला महिला पुलिस बठिंडा के पास की गई। इसमें दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment