बठिंडा. बठिंडा में गैस प्लाट में उत्पादन के लिए लिक्वड नहीं मिलने के बाद जहां सप्लाई प्रभावित हो रही थी वहीं जिला प्रशासन की तरफ से उक्त कमी को पूरा करने के लिए गुजरात के हजीरा से मंगवाई आक्सीजन की खेप गत रात बठिंडा पहुंच गई है। जिले में यह दूसरी आक्सीजन ऐक्सप्रैस ट्रेन है जो 32 एम.टी. आक्सीजन गैस ले कर बठिंडा पहुंची है। वही दूसरी तरफ एम्स बठिंडा ने आक्सीजन की मांग बढ़ने के मद्देनजर हाईटैक इंडस्ट्री लिमिटेंड मोहाली से आक्सीजन की सप्लाई बिना देरी से जारी करने के लिए कहा है।
इस बाबत एम्स के कार्यकारी निर्देशक डा. प्रोफेसर डीके सिंह ने तय सरकरी रेट में आक्सीजन देने के लिए कहा है। इसमें डी टाइप ब्लक आक्सीजन सिलेंडर 196 रुपए प्रति यूनिट, बी टाइप ब्लक सिलेंडर 81 रुपए 76 पैसे व ए टाइप आक्सीजन सिलेंडर 70 रुपए 56 पैसे प्रति यूनिट सभी तरह के टैक्स मिलाकर देने के लिए कहा गया है। उक्त मांग एक माह पहले 20 अप्रैल को एक पत्र के माध्यम से हाईटैक इंडस्ट्री लिमिटेंड को भेजी जा चुकी है व अब इस कंपनी को सप्लाई में तेजी लाने के लिए कहा है ताकि मरीजों को आक्सीजन की सप्लाई सही समय पर उपलब्ध हो सके। वही पिछले दिनों सरकार की तरफ से आक्सीजन के रेट तय करने के साथ ट्रांसपोर्ट के चार्ज भी निर्धारित किए गए है।
इसमें केंद्र सरकार की हिदायतों का हवाला देते लिक्वड मेडिकल आक्सीजन 15.22 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर, आक्सीजन इनहेलिशन मेडिकल गैस सिलेंडर 25.71 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर देने की हिदायत दी है वही इसे गतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट चार्ज भी फिक्स किए गए है। इसके तहत एटीवी बलैरों व पिकअप वाहन के चार्ज 1900 रुपए प्रतिदिन, लाइट मेडिकल कमर्सियल व्हीकल जिसमें कैंटर, स्वराज मजदा व टाटा 1109 शामिल है के लिए 2500 रुपए प्रतिदिन व हैवी ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए 3200 रुपए प्रति दिन निर्धारित किए है। इसी बीच बठिंडा के लोगों के लिए राहत वाली बात यह है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोविड महामारी के चलते इस भयानक बीमारी के साथ लड़के लिए किए जा रहे उपरालों के मद्देनज़र दूसरी स्पैशल आक्सीजन ऐक्सप्रैस ट्रेन गुजरात के हजीरा से 16-16 एम.टी. के 2 कन्नटेनर ले कर बीती देर शाम बठिंडा में पहुँच गई है। यहाँ के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस स्पैशल ट्रेन को डिप्टी कमिश्नर की तरफ से रिसीव किया गया।
डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि मौजूदा समय जिले में आक्सीजन गैस को ले कर कोई समस्या नहीं है और भविष्य में भी आक्सीजन गैस को ले कर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मौजूद आधिकारियों को हिदायत की कि इस आक्सीजन गैस का वितरण सबंधित अस्पतालों को उनकी ज़रूरत मुताबिक किया जाए। इस मौके डी.एम. मार्कफैड एच.एस. धालीवाल, तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़, जे.एस. गैस के मालिक दीपइन्दर के इलावा भारतीय सेना और रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment