बठिंडा.लाल सिंह बस्ती में पड़ोसियों के साथ आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करने व सार्वजनिक स्थान में हंगामा करने के मामले में कनाल कालोनी पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कनाल कालोनी पुलिस के पास अंकुश शर्मा वासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि उनका पड़ोसी प्रदीप कुमार, धरुप, बबली वासी लाल सिंह बस्ती के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में गत दिनों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर जहां मारपीट की वही सार्वजनिक स्थान में जमकर हंगामा किया। मामले में शिकायत के बाद आरोपी प्रदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
पालतू जानवरों को खुला छोड़ने का विरोध किया तो
दो लोगों ने मिलकर की मारपीट
बठिंडा. जिले के गांव कल्याण सुखा
में पालतू जानवरों को खुला छोड़ने का विरोध करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला
दर्ज किया है। नथाना पुलिस के पास रमनदीप सिंह वासी कल्याण सुक्खा जस्सा सिंह ने
बताया कि उनके पड़ोसी बेअंत सिंह वासी कल्याण सुक्खा, सीरा सिंह वासी नथाना व एक भैणी
वासी अज्ञात व्यक्ति अपने पालतू जानवरों को गली मुहल्ले व खेतों में छोड़ देते थे
जिससे उनका जहां खेत में आर्थिक नुकसान हो रहा था वही गली में जानवरों के कारण
हादसे हो रहे थे। इसे लेकर उन्होंने जब उक्त आरोपियों के पास विरोध जताया तो गाली
गलोच करने लगे। वही कुछ समय बाद जब वह किसी काम से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर
जा रहा था तो आरोपी लोगों ने अपनी वरना कार लाकर उसके वाहन में मारी व कार से बाहर
आकर उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए की नगदी छीन ली। झगड़े में घायल व्यक्ति को
परिजनों ने मैक्स अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। मामले में पुलिस ने आरोपी
लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं सकी है।
खेत में कब्जा करने की नियत से पगडंडी तोड़ी,
मामला दर्ज
बठिंडा. जमीन में अवैध कब्जा करने व
खेत की पगडंडी तोड़ने के आरोप में बालियावाली पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया
है। बालियावाली पुलिस के पास बूटा सिंह वासी मंडी खुर्द ने बताया कि बलवंत सिंह, जगतार सिंह, मेजर
सिंह, रंजीत सिंह वासी मंडी खुर्द उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। इसी के
चलते उक्त लोगों ने खेत में बनी पगडंडी को तोड़ दिया वही उसे जान से मारने की धमकी
दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लाहन, अवैध शराब व नशीली दवा के साथ तीन नामजद,
दो गिरफ्तार
बठिंडा. लाहन, अवैध शराब व नशीली
दवा के साथ जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों मे तीन लोगों को नामजद कर दो को
गिरफ्तार किया है। दियालपुर पुलिस के सहायक थानेदार जसबीर सिंह ने बताया कि जसबीर
कौर वासी बुर्ज लद्धा को गांव में 50 लीटर लाहन के साथ नामजद किया लेकिन उसकी
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने
बताया कि बाबू सिंह वासी चाउंके से सात बोतल अवैध शराब गांव से बरामद की गई। आरोपी
को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार
गुरचरण सिंह ने बताया कि मुहम्मद कमालू वासी हरदेव नगर बठिंडा कार में सवार होकर
हाईटैक जस्सी बागवाली डबवाली बठिंडा रोड पर जा रहा था। शक के आधार पर कार रोककर
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 720 शीशी नशीली दवा की बरामद की गई। आरोपी को मौके
पर गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment