कोविड -19 पर फतेह हासिल करने के लिए कोविड टीकाकरन लाजिमी, लेबर डिपार्टमेंट के मजदूर करवाएं वैकसीनेशन: डी.सी
सेहत विभाग रोडमर्रा का शड्यूल बनाकर करे लोगों की सैंपलिंग और वैक्सीनेशन
बठिंडा: जिले के डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन की तरफ से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रतिदिन समीक्षा बैठक की जा रही है। इस दौरान कोविड-19 से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करते आधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मंगलवार को आयोजित बैठक में आधिकारियों को आदेश दिए कि सैंपलिंग और वैक्सीनेशन में किसी तरह की कोई समस्या पेश न आने दी जाए। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित कोरोना सैल के इंचार्ज को हिदायते करते कहा कि प्रतिदिन का शड्यूल बना कर सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की जाए और घरों में एकांतवास पॉजिटिव व्यक्तियों की लगातार निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी पर फतेह हासिल करने के लिए कोविड टीकाकरण लाजिमी है जिससे जिला निवासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने आम लोगों को भी अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण हों या कोरोना पीडित व्यक्ति के संपर्क में आए होने तो वह तुरंत नज़दीक की सेहत संस्था में जा कर अपनी जांच करवाएं। बैठक में डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार तीसरे चरण के अंतर्गत मुफ्त कोरोना टीकाकरण मुहिम 18 से 44 साल की उम्र वर्ग के निर्माण कार्य में लगे कामगारों का मुफ़्त टीकाकरन शुरू किया गया है, जो कि लेबर डिपार्टमेट में रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने लेबर विभाग के आधिकारियों को आदेश देते कहा कि वह जिले में रजिस्टर्ड लगभग 8500 कामगारों की वैक्सीनेशन में तेजी लाने और किसी भी रजिस्टर्ड कामगार को कोविड वैक्सीनेशन से वंचित न रहने दे। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, डा. यादविन्दर सिंह, सहायक कमिश्नर शिकायत गुरबीर सिंह कोहली, सहायक कमिश्नर जनरल कंवलजीत सिंह, बबनदीप सिंह और सहायक लेबर कमिश्नर बलविन्दर सिंह के इलावा करोना सैलों के इंचार्ज विशेष तौर पर उपस्थित थे।
24 घंटों के दौरान 3448 लोगों के लिए सैंपल और 1379 व्यक्तियों ने लगवाई करोना वैक्सीन: डिप्टी कमिश्नर
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला प्रशाशन की तरफ से विशेष प्रयासों के तहत कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमें से तरफ से सरकारी दफ़्तरों, सेवा और सुविधा केन्द्रों, तहसील कंप्लैक्स में कोरोना वैक्सीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों के दौरान 3448 सैंपल लिए गए और 1379 लोगों की वैक्सीनेशन करवाई गई। डिप्टी कमिश्नर ने बीते 24 घंटों के दौरान सेहत विभाग की टीमों की तरफ से की गई सैंपलिंग बारे जानकारी देते बताया कि 591 अलग-अलग पुलिस नाकों, 315 अलग -अलग दफ़्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 544 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 1370 सेहत विभाग और 628 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए।
इसी तरह जिले के अंदर की गई वैकसीनेशन के बारे जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 1379 सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग-अलग कैंपों के दौरान वैकसीनेशन की गई। उन्होंने लोगों को अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतें की पालना करे । सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी अफवाहों से गुरेज करे। मुंह पर हमेशा मास्क और बार -बार साफ़ पानी और सैनीटाईज़र के साथ हाथ साफ़ करते रहे। इस महामारी से सिर्फ परहेज़ के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment