बठिंडा. रामा पुलिस थाना ने मानसा खुर्द वासी एक महिला पर कनाडा भेजने का झांसा देकर दो लाख की ठगी करने के मामले में केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास जगदेव सिंह वासी बग्गी निहाल सिंह ने शिकायत दी कि उसकी लड़की रमनदीप कौर विदेश जाने की इच्छुक थी। इसके लिए वह आइलेट्स सेंटर में कोचिंग भी ले रही थी। इसी दौरान उसका संपर्क रुपिंदरजीत कौर वासी मानसा खुर्द जिला मानसा के साथ हुआ। आरोपी महिला ने रमनदीप कौर को बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम भी करती है व इसमें बकायदा उसका कनाडा का वीजा लगाकर देगी। इसमें कागजात पूरे करवाने व वीजा लगवाने के नाम पर महिला ने शिकायतकर्ता की लड़की से दो लाख रुपए वसूल कर लिए। इसके बाद आरोपी महिला रुपिंदरजीत कौर कुछ समय तो लाकडाउन व कोरोना का बहाना बनाती रही। जुलाई 2019 में दिए पैसे उक्त महिला ने आज तक वापिस नहीं किए और न ही लड़की को कनाडा भेजा। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के मार्फत ईओ विंग को दी गई। इसमें जांच के दौरान लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर महिला के खिलाफ केस दर्ज करने की हिदायत दी गई। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुरानी रंजिश में मारपीट के दो मामलों में सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर ओम प्रकाश निवासी संजय नगर बठिंडा ने बताया कि बीती चार मई को आरोपी महिला अंजली, उसके पति सागर, संजय कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति निवासी संजय नगर बठिंडा ने मिलकर उसकी मां भानो देवी के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार पिछले साल उसके भाई रामदास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसकी रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना दयालपुरा के पास बलजिंदर सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा ने शिकायत दी कि बीती पांच मई की शाम करीब साढ़े सात बजे बच्चे गली में खेल रहे थे, जबकि उसकी भाभी संदीप कौर बच्चों को लेने के लिए गली में गई, तो आरोपी चौकीदार दर्शन सिंह, उसके भाई गुरदीप सिंह व चीना सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा ने उसकी भाभी को गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब उसने गाली निकालने का विरोध किया, तो आरोपितों ने उसकी भाभी संदीप कौर को जमीन पर गिराकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह आरोपी उसकी भाभी संदीप कौर को तंग परेशान करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत के बाद चार लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के विभिन्न दो मामलों की जांच करने के बाद दोनों पतियों समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में पुलिस को शिकायत देकर गुरप्रीत कौर निवासी सुच्चा सिंह नगर ने बताया कि उसकी शादी श्री मुक्तसर साहिब के शहर गिदड़बाहा निवासी इंशात बांसल के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति व सास सरोज रानी ने उसे दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया, जबकि उसके परिजनों द्वारा दिए गए दहेज का सामान भी आरोपितों ने खुर्द-बुर्द कर दिया।
इसी तरह एक अन्य मामले में सुरभी निवासी परसराम नगर बठिंडा ने भी शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी वरूण कुमार निवासी खन्ना जिला लुधियाना के साथ हुई थी। उसके परिजनों ने शादी में उसे काफी दहेज का सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल वालों ने उसे ओर दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया, जबकि उसका सारा सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी पति वरूण कुमार व महिला गीता रानी निवासी खन्ना जिला लुधियाना के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है
No comments:
Post a Comment