बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद हवालाती व कैदी फोन के जरिए नशा तस्करी का धंधा भी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों तब सामने आया, जब सीआईए स्टाफ बठिंडा की तरफ से दस हजार नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किए गए एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ की। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर समेत जेल में बंद नशा तस्कर व उसके एक साथी समेत कुल तीन लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि जेल में बंद नशा तस्कर को पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि वह जेल के अंदर से नशा तस्करी का खेल किस प्रकार से चला रहा था। फिलहाल पकड़े गए तस्कर से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सीआईए स्टाफ के एसआइ गुरिंदर सिंह के मुताबिक बीते दिनों वह पुलिस टीम के साथ गांव सेखपुरा में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस काे सूचना मिली कि गांव सेखपुरा निवासी बलजिंदर सिंह नशा बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी बलजिंदर सिंह को हिरासत में लेका उसके पास से विभिन्न कंपनियों की दस हजार नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने यह नशीली गोलियां गांव कोटली निवासी जगदीप सिंह ने सप्लाई की थी, जबकि जगदीप सिंह को यह नशीली गोलियां सप्लाई करने का आर्डर केंद्रीय जेल में बंद नशा तस्कर सुनील कुमार उर्फ सोनू निवासी मौड़ मंडी ने फोन के जरिए दिया था। गौर हो कि आरोपी नश्याा तस्कर सोनू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है, जबकि बठिंडा पुलिस ने करीब दो साल पहले इसे गिरफ्तार लाखों की तादाद में नशीली गोलियां बरामद की थी। एसआई गुरिंदर सिंह ने बताया कि यह जांच का मामला है कि जेल में बंद आरोपी सोनू मोबाइल के जरिए कैसे नशा सप्लाई करने का नेटवर्क चला रहा है। इसके लिए कोर्ट से उसका पुलिस प्रोडेक्शन वारंट हासिल किया जा रहा है, जबकि उसके दूसरे साथी जगदीप सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहेे है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।
400 ग्राम अफीम, 40 ग्राम हेरोइन व 15000 नशीली गोलियां की तस्करी में 6 नामजद, तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में अफीम, हेरोइन व नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से 400 ग्राम अफीम, 40 ग्राम हेरोइन व 15000 नशीली गोलियां व नशीली दवाई बरामद की है। जानकारी अनुसार कैंट पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह वासी बाठ नथाना को सर्विस रोड कस्सी की पुली भुच्चो के पास से मोटरसाइकिल पर जाते तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान उसके पास 400 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार गुरविदर सिंह ने बताया कि जगदीप सिंह वासी बीबीवाला गांव को रेलवे लाइन डबवाली रोड के पास संदिग्ध हालत में घूमते रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। संगत पुलिस थाना के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि गांव डूमवाली में उन्हें सूचना मिली कि सागर कुमार, अमना कुमार गौरी वासी बोदीवाला खड़क सिंह जिला मुक्सतर साहिब, सुभम कथूरिया वासी मलोट, सुखपाल सिंह वासी धरांगवाला जिला फाजिल्का नशीली गोलियों व दवा की तस्करी करने का काम कर रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव डूमवाली में नाका लगाकर एक आरोपी सागर कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 हजार नशीली गोलिया व 25 शीशी नशीली दवा की शीशी बरामद की है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment