बठिंडा. पिछले 15 दिनों से बिजली गुल होने व कट लगने की सर्वाधिक शिकायतों के बाद लोगों का गुस्सा बिजली कर्मियों पर फूट रहा है। विभिन्न स्थानों में बिजली ग्रीडों के साथ शिकायत दफ्तरों का घेराव करने व कर्मचारियों को घेरने की शिकायते भी बढ़ रही है। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस के पास मौड़ चाउके में एसएसई का घेराव कर उसके फोन छीनकर दफ्तर में तालाबंदी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस के पास एसएसई संजीव कुमार सब डिविजन ग्रीड चाउंके ने शिकायत दी कि गत दिवस उसकी ग्रीड में ड्यूटी थी। इसी दौरान उनके पास बिजली बंद होने की शिकायतें आ रही थी जिसे वह साधनों के हिसाब से हल भी करवा रहे थे। इसी दौरान मौड़ मंडल के चाउके ग्रीड में भरपूर सिंह, गामा सिंह वासी चाउंके करीब 30 लोगों को साथ लेकर आए व हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने ग्रीड में दाखिल होकर एसएसए गौरव कुमार को घेर लिया व जबरदस्ती उनके व्यक्तिगत व सरकारी फोन छीन लिए वही उन्हें दफ्तर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। इस तरह से आरोपी लोगों ने सरकारी ड्यूटी करने से उन्हें रोका। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच बंगी रुलदू सिंह गांव में झगड़ा, 8 के खिलाफ केस
बठिंडा. जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच बंगी रुलदू सिंह गांव में झगड़ा हो गया। इसमें रामा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद जांच कर रही है जिसके चलते किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास जबरजंग सिंह वासी बंगी रुलदू सिंह वाला व गुरसेवक सिंह वासी बंगी रुलदू सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद को हल करवाने के कई बार प्रयास हुए पर सफलता नहीं मिल सकी। इसी रंजिश में पिछले दिनों लखबीर सिंह, बलबीर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरप्रीत सिंह वासी बंगी रुलदू, जबरजंग सिंह, अमरजीत सिंह, बबरशेर सिंह, परमजीत सिंह का आपस में झगड़ा हो गया व दोनों के बीच जमकर लाठियां चली। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। इसके बाद मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस के पास कर दी।
पांच लोगों को हेरोइन, नशीली गोलियों, लाहन की तस्करी के आरोप में नामजद कर गिरफ्तार किया
बठिंडा. जिला पुलिस ने पांच लोगों को हेरोइन, नशीली गोलियों, लाहन की तस्करी के आरोप में नामजद कर गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि अलीशेरखान वासी लुधियाना, गुरजंट सिंह वासी जोगेवाला हरियाणा को मोटरसाइकिल पर गांव जिंदा के पास से संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ की गई तो उनके पास 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमरिक सिंह ने बताया कि नवनीत कुमार वासी रामपुरा मंडी को दाना मंडी रामपुरा के पास से 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी माइसरखाना को जस्सी बागवाली के पास से 2400 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बोघा सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी भोड़ीपुरा को गांव में 50 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया।
खेत में जेसीबी मशीन से मिट्टी चोरी कर व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल किया
बठिंडा. गांव जस्सी बागवाली में जमीनी विवाद को लेकर 12 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के खेत में जेसीबी मशीन से जहां मिट्टी चोरी कर ली वही विरोध करने पर एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। फिलहाल मामले में घायल व्यक्ति ने संगत पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस के पास भोला सिंह वासी जस्सी बागवाली ने शिकायत दी कि उसका बीरबल सिंह, वजीर सिंह, हैप्पी सिंह वासी गुरथड़ी, जसप्रीत सिंह, राजू सिंह वासी रामा मंडी व 8 अन्य लोगों के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने उसके खेत में दाखिल होकर जेसीबी से मिट्टी चोरी कर ली। वही जब उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।
No comments:
Post a Comment