बठिंडा. पति व उसके परिजनों की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहित महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के मायके पक्ष के बयान पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बालियावाली पुलिस के पास रंजीत सिंह वासी मानबड़िया ने शिकायत दी कि उसकी बहन बेअंत कौर उम्र 32 साल का विवाह कुछ साल पहले गांव झंडुके में प्रदीप सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद आरोपी प्रदीप सिंह व उसकी बुआ भिंदर कौर उसे परेशान करने लगे। प्रदीप सिंह को उसकी बुआ जहां शराब की लत लगा रही थी वही उसे भड़का कर मृतका से मारपीट करता था। इसी के चलते गत दिवस भी उसके साथ मारपीट की गई जिससे परेशान होकर बेअंत कौर ने घर में रखी जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
स्कूटर सवार को कार चालक ने टक्कर मारकर किया घायस, केस
बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने डबवाली रोड पर स्कूटर सवार को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल रवाया गया। वह सदर बठिंडा पुलिस ने घायल व्यक्ति जगजीत सिंह वासी जोधपुर रोमाण के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस जर्ज कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जगजीत सिंह वासी जोधपुर रोमाणा ने बयान दिया कि वह अपने स्कूटर पर किसी जरूरी काम से जोधपुर रोमाणा से लिंक रोड गांव नरुआना डबवाली रोड पर जा रहा था कि इसी दौरान कार सवार करणवीर सिंह वासी हाउसफैड कालोनी बठिंडा तेज गति से आया व टक्करमारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल जगजीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शराब और लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों पर लाहन, अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि वीरदविंदर सिंह वासी दियालपुरा बठिंडा के घर में छापामारी र 50 लीटर लाहन बरामद की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हरजिंदर सिंह वासी कलालवाला बठिंडा को हरिय़ाणा मार्का 9 बोतल के साथ गांव कलालवाला के पास से गिरफ्तार किया गया हालांकि आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। वही फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी भाईरूपा को गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment