बठिंडा. जिले के कुछ होटलों में जुआं, कैसीनों व सट्टा लगाने का गौरखधंधा चल रहा है। ऐस नही है इस धंधे के बारे में पुलिस के पास जानकारी नहीं है बल्कि पुलिस के कुछ कर्मचारियों के संरक्षण में उक्त धंधा चलाया जा रहा है। जुआ व सट्टा खेलने वाले लोग सांय होते ही इन होटलों के कमरों को बुक करवा लेते हैं वह पूरी रात करोड़ों का गौरधंधा सट्टे व जुएं के नाम पर किया जाता है। जानकारी अनुसार भुच्चो रोड़ नजदीक रिलायंस पंप के नजदीक स्थित होटल में सरेआम जुआ खेला जा रहा है। इसमें प्रतिदिन करोड़ों का लेदेन होता है। पिछले लंबे समय से धडल्ले से चल रहे इस गैरकानूनी धंधे के बारे में पुलिस व प्रशासन के पास शिकायते देने के बावजूद किसी तरह की कारर्वाई नहीं की जा रही है। इस मामले में पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ से सत्ताधरी दल पर सट्टा, कैसीनों व जुएं के गैरकानूनी धंधे को संरक्षण देने के आरोप लगाए जा रहे हैं पर पुलिस करोड़ों रुपए के इस धंधे पर लगाम कसने के लिए जमीनी स्तर पर काम नहीं कर रही है। पिछले दिनों पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में जुआं व सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कारर्वाई शुरू की तो सट्टेबाजों ने शहर के बाहर बाईपास इलाकों में बने होटलों व कोठियों को किराये में लेकर यह गैरकानूनी धंधा रू कर दिया। भुच्चो के पास होटल में जुआ खेलने के लिए बठिंडा शहर के इलावा आसापस के इलाकों से दर्जनों लोग सांय के समय इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं वही यह जुआं देर रात तक चलता रहता है। जुएं व सट्टे की लत में पड़े लोग यहां अपनी जमा पूंजी लुटाने का काम कर रहे हैं। इस तरह का धंधा रमपुरा फूल, रामा व संगत मंडी में चल रहा है। वही इस मामले में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि जिला में गैरकानूनी धंधा कर रहे लोगों पर लगाम कसी जा रही है जिसमें दर्जनों जुआ व सट्टा खिलवाने लोगों पर केस कर गिरफ्तार किया गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश देकर कानूनी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
9 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें