बठिंडा. जिले के गांव बलुआना में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी हड़पने व सरकारी खजाने में मोटी चपत लगाने का खुलासा हुआ है। इस बाबत सदर बठिंडा पुलिस ने पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घपले में दो एग्रीकल्चर फर्म भी शामिल है जो किसानों को खेतीबाड़ी संबंधी साजों सामान देने का काम करते थे व इस बाबत किसानों से सब्सिडी संबंधी कागजात भरवाने के बाद दस्तावेज तैयार कर लेते थे व इसकी जानकारी किसानों को नहीं दी जाती थी व सीधे तौर पर मिलने वाली सब्सिडी हड़प कर लेते थे। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बलुआना में एक गिरोह सक्रिय है जो किसानों को खेतीबाड़ी के औजार देने का काम करते थे व इसमें किसानों को मिलने वाली सब्सिडी हड़प कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में बलकरण सिंह, राजा सिंह वासी कर्मगढ़ सतरा, मनप्रीत सिंह वासी चक्क गिलजेवाला के साथ इलाके की राजा एग्रीकल्चर फर्म, जगजीत सिंह एग्रीकल्चर फर्म को नामजद किया गया।
केंद्र व पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मशीनरी पर छोटे और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। बाकी सभी किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। इसमें धान की सीधी बुवाई के लिए मशीनों, स्प्रे अटैचमेंट या अटैचमेंट के बगैर, धान की पनीरी लगाने वाली मशीन, धान की मशीनी बुवाई के लिए पनीरी बीजने वाले उपकरण, मक्के के दानों को सुखाने के लिए मशीनें, मक्का थ्रेशर, शैलर, फोरेज हारवेस्टर व मल्टी क्रॉप थ्रेसर के लिए यह सुविधा दी जाती है। सरकार की तरफ से कृषि मशीनरी के लिए सब्सिडी लेने की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। अधिकतर किसान इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसी का फायदा उक्त गिरोह के लोग उठाते थे। सरकार की नियमावली के तहत किसान कृषि विभाग के फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों से संपर्क कर सकता है उन्हें सादे कागज पर, ई-मेल या व्हाट्सएप के जरिए अपना आवेदन-पत्र देना होता हैं। एजेंट इसमें किसानों को सीधे तौर पर गुमराह कर उनके आवेदन हासिल कर लेते थे व उपकरण उपलब्ध करवाने वाली फर्मों से मिलकर किसानों को मिलने वाले लाभ को हड़प कर लेते थे। पुलिस को शक है कि उक्त नामजद लोगों के अलावा जिले में उक्त गिरोह कई दूसरे क्षेत्रों में भी सक्रिय है इसके लिए उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरंभिक जांच में उपकरण बेचने वाली दो फर्म का भी घपले में शामिल होने का खुलासा हुआ है। इसमें फर्म का रिकार्ड जब्त करने के बाद खुलासा हो सकेगा कि इन लोगों ने गिरोह के साथ मिलकर कितने किसानों से जालसाजी कर सरकार को चपत लगाई है।
जुआ खेलते हुए 9 गिरफ्तार, 6120 रुपये की नकदी बरामद
बठिंडा. गोल डिग्गी के पास स्थित लिफाफा मार्केट में जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली पुलिस ने 6120 रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गोल डिग्गी के पास स्थित लिफाफा मार्केट में कुछ लोग सरेआम जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर रेलवे क्वार्टर निवासी सुरजीत सिंह, नई बस्ती निवासी जसवीर सिंह, जगसीर सिंह, आवा बस्ती राज कुमार, सुर्खपीर रोड निवासी भारत, सिरकी बाजार निवासी हरीश कुमार, भीम सैन, अहाता नियाज मोहम्मद सुनील कुमार, सिरकी बाजार निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से 6120 रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
12 ग्राम हेरोइन व 40 लीटर लाहन समेत तीन काबू
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीते दिनों विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 ग्राम हेरोइन व 40 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना कोतवाली व सदर बठिंडा में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल टास्क फोर्स बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गश्त के दौरान रामबाग रोड बठिंडा के पास मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित सरताज सिंह निवासी गांव ज्ञाना व राम सिंह निवासी गांव गुरथड़ी को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बीड़ तलाब बस्ती में छापेमारी कर आरोपित बग्गा सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में 17 लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में 17 लोगों पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास गांव त्योणा निवासी बलजिंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि गांव त्योणा निवासी आरोपित निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, धर्मप्रीत सिंह ने बीती 18 अगस्त को उसे बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी तरफ थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास गांव बघेर चढ़त सिंह निवासी हरप्रीत सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 16 अगस्त को आरोपित किपी सिंह, गुरवीर सिंह, गुरपाल सिंह निवासी गांव मलकाणा, गुरप्रीत सिंह निवासी तलवंडी साबो, सेवक सिंह निवासी रामा व 7 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह उसने अपने दोस्त गुरविंदर सिंह की आरोपितों के साथ हुए झगड़े में मदद की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें