बठिंडा। विधानसभा चुनाव फतेह करने के लिए बठिंडा शहरी हलके से शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता और डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने अपनी टीम समेत अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के हक में वोटों की मांग करते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता को कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार ने पहले भी बठिंडा का रिकार्ड विकास करवाया और इस बार विजेता होने के बाद वह बठिंडा निवासियों की हर एक मांग को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की सोच पंजाब पक्षीय है, जिन्होंने शिक्षा, सेहत और रोजगार के लिए बड़े कदम उठाए, जबकि सरूप चंद सिंगला की मेहनत के कारण बठिंडा में एम्ज अस्पताल, फोर व सिक्सलेन सड़कों का जाल बिछाया गया। उन्होंने कहा कि बादल सरकार व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल, सरूप चंद सिंगला पूर्व विधायक की कोशिशों से बठिंडा की शक्ल ही बदल दी गई और आज बठिंडा दुनिया भर के नक्शे में उभर कर सामने आया है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
10 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें