-कांग्रेस और आप की खेल खत्म, बहानों में नहीं आएंगे शहर निवासी: सरूप सिंगला
बठिंडा। विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला की चुनावी मुहिम को उस समय बल मिला, जब कई परिवार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़कर शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए, जिनको पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पार्टी का झंडा गले में डाल कर स्वागतम कहा और पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। इस मौके विभिन्न वार्डों में हुई विशाल बैठकों में शहर निवासियों द्वारा पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया।
इस मौके प्रभावशाली एकत्र को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल बर्बाद कर दिए हैं, पंजाब के भले के लिए कोई कदम नहीं उठाया, शहरों में लोग प्राथमिक सहूलियतों को तरस रहे हैं, बठिंडा शहर में (जीजा साला) गैंग की दहशत बनी हुई है, लूटपाट, कैसीनो, जुए के अड्डे, नशा स्मगलिंग जोरों पर है, जिसकी तरफ सरकार और प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं। पांच साल में राज्य के साथ बठिंडा में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस व उनके मंत्री जिममेवार है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की खेल खत्म हो चुकी है, लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे, क्योंकि कांग्रेस ने पांच साल में लोगों के लिए कुछ नहीं किया और अरविंद केजरीवाल का नाटक भी जग जाहिर हो चुका है, क्योंकि पंजाब में आकर केजरीवाल ऐलान करते हैं, परंतु दिल्ली के हाल बद से बदतर हैं, जिससे साबित होता है कि केजरीवाल सत्ता हासिल करने के लिए गुमराहकुन बयान दे रहे हैं।
इस मौके उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि आगामी विधान सभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनाने के लिए उनको सहयोग दें, ताकि शहर का चहुंमुखी विकास दोबारा शुरू करवाया जा सके। इस मौके उनके साथ अकाली-बसपा लीडरशिप व शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें